
♦️ सीपत–बलौदा मार्ग में लूट पाट वाहनों को नुकसान करने वाले आरोपीयों को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार ⚡⚡
♦️ लूटे गये एवं चोरी के मोबाइल व नगदी रकम को किया बरामद
♦️ आरोपियों के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को किया जप्त♦️ आोपियों को 02 प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
♦️ आोपियों को 02 प्रकरण में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
नाम आरोपी:-
- सूरज यादव पिता बालाराम यादव उम्र 22 साल
- शिवम दास मानिकपुरी उर्फ बबली उर्फ विश्शु पिता लक्ष्मण दास मानिकपुरी उम्र 21 साल
- बंधन निषाद माधव निषाद उम्र 20 वर्ष साकिनान ईमली डुग्गू, संतोषी माता मंदिर के पास, थाना सिटी कोतवाली, जिला कोरबा, छ.ग. बरामद संपत्ति – 02 नग मोबाईल कीमती करीबन 25000 रूपये,
नगदी रकम 1300 रूपये, 01 मोटरसाइकिल - मामले का संक्षिप्त इस प्रकार है कि प्रार्थी नरेन्द्र कुमार लहरे उम्र 24 साल साकिन लेवई नवापारा ख, थाना बलौदा, जिला जांजगीर चांपा, छ0ग0 ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ट्रेलर क्रमांक सी.जी. 12 बी एस 4353 में दीपका कोरबा खदान से कोयला लोड कर जयरामनगर रेल्वे साईड में खाली ट्रेलर को चलाते वापस खदान दीपका कोरबा दिनांक 05.08.2025 को अकेला चलाते जा रहा था कि रात्रि करीबन 01.00 बजे ग्राम खाड़ा कोलवासरी मोड़ मेन रोड के पास पहुंचा था कि वहीं तिराहा रोड में तीन लड़के एक मोटर सायकल पैशन प्रो रंग काला नीला सिल्वर में जबरन ट्रेलर के सामने उक्त मोटर सायकल को अड़ा कर रोकवायें और पैसे की मांग कर हाथ मुक्का से मारपीट कर शर्ट के सामने जेब मे रखे एक सैमसंग मोबाईल काला कलर का एवं नगदी 1300 रूपये को लूट लिये है एवं अन्य प्रार्थी निवासी परसाही ने रियलमि मोबाइल कि चोरी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध किया गया। मामले की गंभीरता व घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दिया गया, वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में लूट के आरोपी को पकड़ने के दिशा निर्देश पर थाना सीपत के द्वारा टीम तैयार कर लूट आरोपियो को पकड़कर हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लिया गया जो जुर्म करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से आरोपी सूरज यादव से प्रकरण में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन एवं चोरी किया रियलमी कंपनी का मोबाईल एवं लूट का 200 रूपये एवं आरोपी शिवम उर्फ बबली उर्फ विशु से लूट का एक नग सैमसंग कंपनी का मोबाईल फोन एवं लूट का नगदी 300 रूपये, तथा बंधन निषाद से सायकल गियर कां बना पंच एवं लूट का 800 रूपये नगदी रकम को जप्त कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
- सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक गोपाल सतपथी, स उ नि शिव सिंह बक्साल, आर लक्ष्मण चंद्रा , शैलेन्द्र कुर्रे, का विशेष योगदान रहा।
EDITOR IN CHIEF at BHARAT KHABAR 9
भारत खबर 9 एक भरोसेमंद और तेज़ न्यूज़ पोर्टल है जो आपको देश-दुनिया की हर बड़ी और ज़मीनी खबर से जोड़ता है। हमारा लक्ष्य है आपको निष्पक्ष, तटस्थ और तथ्य-आधारित जानकारी देना, ताकि आप हर मुद्दे पर सही राय बना सकें।
Latest posts by Ashwani Agrawal (see all)
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025