लोरमी-शासकीय प्राथमिक विद्यालय कोतरी प्रधान पाठक क्षेत्र के बहुत ही प्रेरणाशील व्यक्तित्व एवं ऊर्जावान-समर्पित शिक्षक आदरणीय श्री डी डी वैष्णव जी के संयोजन में लोरमी विकासखंड के अंतिम छोर पर ग्राम कौहाबांधा – बटहा की सीमा रेखा निर्धारित करती प्रकृति की सुरम्य वादियों के बीच स्थित मां भगवती रिच्छिन देवी के साक्षात विग्रह का जहां नित्य प्रति दर्शन होता है, मां नर्मदा की उद्गम स्थली सिद्ध मुनी बाबा भुतहीडीह में लोरमी विकासखंड कार्यालय के अधिकारियों एवं ब्लाक के समस्त शैक्षिक समन्वयकों- शिक्षकों की स्नेह भोज कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम में विकासखंड शिक्षा अधिकारी आदरणीय श्री डी एस राजपूत जी, सेवा निवृत्त प्रधान पाठक श्री डी आर ध्रुव जी, प्रधान पाठक श्री एम आर कश्यप जी, श्री आर एस ध्रुव जी, श्री जी एन कुलमित्र जी सहित अनेकानेक वरिष्ठ प्रधानपाठकों, शिक्षकों व विकासखंड के समस्त शैक्षिक समन्वयकों की गरिमामय उपस्थिति रही।
उक्त कार्यक्रम को यादगार व चिर अविस्मरणीय बनाने के लिए आयोजन स्थल श्री सिद्ध मुनी बाबा भुतहीडीह बटहा में पेड़ नहीं हम प्राण लगाबो ध्येय वाक्य के साथ पीपल पौधे का रोपण किया गया।