RECENT POSTS

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – नगर के रानीगांव में 8 अप्रैल को श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस कलश यात्रा निकाली गई जो तहसील चौक से शुरू होकर श्रीमद् भागवत कथा स्थल तक पहुंची। यहां वेदी स्थापना के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुआ।

कथा व्यास श्रीधाम वृंदावन से आमंत्रित पं. रामदेव चतुर्वेदी के श्रीमुख से आगामी 8 दिनों तक भगवान के विभिन्न प्रसंग पर कथा होगी। लोरमी जनपद के पूर्व उपाध्यक्ष खुशबू आदित्य वैष्णव के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में कथावाचक पंडित चतुर्वेदी भागवत महात्मय और परीक्षित जन्म प्रसंग पर कथा कहते हुए शुभारंभ करेंगे। 

10 अप्रैल को शिव पार्वती विवाह, 11 अप्रैल को ध्रुव चरित्र, प्रहलाद चरित्र, नरसिंह अवतार प्रसंग, 12 अप्रैल को वामन अवतार श्रीराम अवतार, श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग, 13 अप्रैल को गोवर्धन पूजा, 14 अप्रैल को रुक्मणी विवाह उद्धव संवाद, 15 अप्रैल को सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष प्रसंग पर कथा होगी। श्रीमद् भागवत के समापन पर 16 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। कथा प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक होगी।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS