
निःशुल्क तीर्थयात्रा में 25 निर्धन महिलाएं होगी शामिल श्रीराम सेवा समिति लोरमी कर रही हैं तैयारी
आस्था श्रद्धा और सामाजिक समरसता को बनाये रखने के लिए लोरमी शहर की सामाजिक टीम श्रीराम सेवा समिति लोरमी के द्वारा आगामी दिसबंर में निःशुल्क तीर्थयात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें लोरमी शहर की घर घर जाकर बर्तन साफ सफाई करने वाली एवं लेवर मजदूरी करने वाली माताएं बहने शामिल होंगी इसके साथ ही टीम के द्वारा आर्थिक रुप से कमजोर परिवार के लोगों को भी इस तीर्थयात्रा में शामिल किया जायेगा टीम के मुखिया मुकेश जायसवाल मोदी ने बताया कि इसके पहले भी टीम के द्वारा निःशुल्क में भोरमदेव एवं रतनपुर की यात्रा करवाया जा चुका हैं इस बार पहली बार छत्तीसगढ़ के बाहर की यात्रा करवाई जा रही है जिसके तैयारी टीम के द्वारा लगातार की जा रही है नवम्बर में सभी महिलाओं का पंजीयन कर दिया जायेगा और दिसबंर में तीर्थयात्रा का आयोजन किया जायेगा इस कार्य में टीम के दुर्गेश मनीष अजय सावन कवि पंकज भोलाराम राजेंद्र विनोद गायत्री विक्की राकेश सुभाष समर एवं टीम के अन्य कार्यकर्ता लगे हुए हैं
- डिप्टी सीएम अरुण साव के द्वारा 1 करोड़ 75 लाख की लागत से मानस मंच सौंदर्यीकरण का 29 अक्टूबर को करेंगे लोकार्पण - October 27, 2025
- चचेड़ी वन क्षेत्र में अवैध रूप से रेत खनन करते हुए एक ट्रैक्टर को खुड़िया वन विभाग की टीम ने पकड़ा - October 27, 2025
- सहयोग’ पहल के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने नागरिकों से की मुलाकात - October 25, 2025



