RECENT POSTS

नगर में श्रीराम चरित मानस कथा 6 नवम्बर से मानस मंच स्थल में, रामजानकी मंदिर से मानस मंच तक निकलेगी शोभायात्रा

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

लोरमी – नगर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष श्री रामकथा समिति व लोरमी नगरवासियों के द्वारा नगर के हृदय स्थल मानस मंच में 6 नवम्बर से 14 नवम्बर 2024 प्रतिदिन सायं 3 बजे से 7 बजे तक नौ दिवसीय श्री रामचरित मानस कथाका आयोजन किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास के रूप में पंडित सागर मिश्रा के द्वारा श्री राम भक्तो को श्रीरामचरित मानस कथा का श्रवणपान करायेगे। कथा प्रारंभ के दिन सुबह 11 बजे श्री रामजानकी मंदिर से मानस मंच तक शोभायात्रा निकाला जायेगा। श्रीरामचरित मानस कथा के नागपुर के कलाकारों द्वारा भव्य आकर्षक झांकी की प्रस्तुति दिया जायेगा। श्रीरामचरित मानस कथा को लेकर समिति के सदस्यों के द्वारा तैयारियाॅ प्रारंभ कर दिया गया, श्रीराम कथा समिति के द्वारा डिप्टी सीएम अरूण साव को कथा का आमंत्रण दिया गया। इस दौरान श्रीराम कथा समिति के अध्यक्ष जगदीश सोनी, उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सलुजा, सचिव मंच संचालन नीतेश पाठक, सह सचिव अशोक साहू, कोषाध्यक्ष जयजयराम राजपुत, कथा स्थल प्रभारी बंशीलाल साहू, कार्यकारणी सदस्य महेद्र खत्री, सुभाष चंद्राकर, अखिलेश केशरवानी, मुकेश सापरिया, सुभाष ठाकुर, अनुप जायसवाल, संतोष साहू, अशोक शर्मा, बंशी साहू, राकेश जयसवाल, रिक्की सलुजा, विश्वास दुबे, नरेन्द्र खत्री, सोहन डडसेना श्रवण गुप्ता, अशोक जायसवाल, पवन खत्री, रामपाल, मुन्ना जायसवाल, विकास कश्यप, मनीष डडसेना, बादल मौर्य कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुये है।

संरक्षक के रूप में केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरूण साव, पूर्व विधायक ठा. भुपेन्द्र ठाकुर, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, एसडी बड़गैया, राधेश्याम अग्रवाल, रामलाल जायसवाल, राकेश  दुबे, पवन कुमार सुरेश अग्रवाल, अनिल दास, अंकिता रवि शुक्ला, विष्णु सेवक पाठक, गणेश शर्मा, बनवारी अग्रवाल, निरंजन अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, पुरूषोत्तम अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नंदकिशोर वैष्णव, किशोर कटेलिया, अनिल जायसवाल, भागवत केशरवानी, रतनमणी केशरवानी, मदनदास वैष्णव, लक्ष्मी सेवक पाठक, धनेश साहू, जतिन सलुजा, रवि शर्मा, विनय साहू, गुरमीत सलुजा आदि के मार्गदर्शन में आयोजन किया जा रहा है। 

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS