
बिलासपुर:- आज बिलासपुर जिले इकाई की बैठक सर्किट हाउस मुंगेली नाका चौक पर प्रदेश महासचिव माननीय सुनील कुमार झां की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें आगामी दिनांक 16 जून को प्रदेश की राजधानी रायपुर में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई साथी बिलासपुर जिले के सभी पदाधिकारी रायपुर के लिए सुबह 8:00 बजे नेहरू चौक के पास से एक साथ सभी पदाधिकारी रायपुर के लिए बाई रोड कर के माध्यम से रायपुर में हो रहे कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे आज के बैठक में मुख्य रूप से सुनील कुमार झा धनंजय सिंह चौहान प्रभु वस्त्रकर संतोष कौशल मुकेश देवांगन नवीन यादव नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता महिला से ना अनामिका अवस्थी माधुरी शर्मा रेवती यादव कविता शर्मा सुषमा साहू नीलमणि कौशिक रोमेश शर्मा श्यामू विश्वकर्मा परदेसी साहू अशोक निषाद उमेश साहू दिलीप देवांगन द्वारिका वस्त्रकर मुकेश कुमार निर्मलकर अनिल कौशिक सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे उक्त आशय की जानकारी विशेष रणनीतिकार मणि शंकर शर्मा ने जानकारी दी
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025