RECENT POSTS

शिवसेना शिंदे कोटा विधानसभा इकाई द्वारा अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से रोकने एवं जर्जर सड़क एवं टूटे पुल का निर्माण करने कोटा एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

24 अक्टूबर 2024 को शिवसेना शिंदे कोटा विधानसभा इकाई द्वारा अवैध शराब की बिक्री को पूर्ण रूप से रोकने एवं जर्जर सड़क एवं टूटे पुल का निर्माण करने कोटा एसडीएम को ज्ञापन सोपा गया । जिला प्रमुख नवीन यादव के निर्देशानुसार प्रवीण कौशिक कोटा विधानसभा सचिव के नेतृत्व में शिवसेना शिंदे कोटा विधानसभा इकाई द्वारा कोटा के ग्राम जमुनाही पारा पुल जो टूट चुका है उसे पुनः निर्माण करने जमुनाही पारा से झझरईया पारा रोड भी बारिश के कारण पानी बहाव से पुल टूट चुका है। जिसके कारण ग्राम वासियों को आने-जाने में परेशानी होती है इसके निराकरण करने के लिए एवं इसके अलावा ग्राम पीपल तराई बस स्टैंड के पास, बछलीखुर्द ग्राम में एवं कई ग्राम पंचायत में अवैध शराब की बिक्री भारी मात्रा में हो रही है उपरोक्त शराब बिक्री के कारण हाई स्कूल एवं मिडिल स्कूल के आने जाने वाले बालिकाएं को शराबी आए दिन छेड़खानी करते हैं साथ ही अवैध शराब की बिक्री से क्षेत्र के युवा वर्ग नशे के चपेट में आ रहे हैं एवं अपने मार्ग से भटक रहे हैं। इसके कारण ग्राम पंचायत का माहौल भी खराब हो रहा है। उपरोक्त समस्त समस्याओं के निराकरण हेतु शिवसेना द्वारा एसडीम कोटा को ज्ञापन सोपा गया। आज के इस ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से नीलमणि कौशिक जिला उप प्रमुख, अमित सिंह विधानसभा उप प्रमुख कोटा, प्रवीण कौशिक विधानसभा सचिव कोटा, उमेश साहू, वीर सिंह मरावी, लक्ष्मी बघेल, रेखा राम, राहुल कौशिक, नकुल मरावी आदि उपस्थित थे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS