

बेलगहना: श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में 6 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर्व मनाया जायेगा, श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी के परम सानिध्य में प्रबंध समिति जिज्ञासु भक्तों का बैठक संपन्न हुआ।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा पर्व 6 अक्टूबर को मानाने हेतु पूज्य श्री के आदेशानुसार एवं सभी भक्तों के उपस्थति में निर्णय लिया गया साथ आश्रम पर नवनिर्मित रामकुटी का पूजा पाठ सम्पन्न किया जाएगा।
आश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
जिसमे मुख्य यजमान नवीन अग्रवाल होंगे आश्रम परिसर पर होने वाले पर्व पर प्रथम हॉस्पिटल के संचालक रजनीश पाण्डेय द्वारा अपने टीम के डॉक्टरों के साथ जनमानस की सेवा को देखते हुए आश्रम परिसर पर स्वास्थ्य शिविर लगेगा साथ ही प्रसाद वितरण , शास्त्रीय संगीत का आयोजन भी किया जायेगा l
आश्रम में सहयोगी कार्यकर्ता
गुप्ता , बालमुकुंद पाण्डेय, नवीन अग्रवाल , सुरेंद्र गुप्ता , विजय कोल , हैप्पी गुप्ता, शैलेश गुप्ता , राहुल यादव , अनिल पाण्डेय , माधव कुशवाहा, बबलू गुप्ता , हरिश कुलमित्र , सुरेश राजपूत , मानशिंह ध्रुवे , विजय केशरवनी, वीरेन्द्र ठाकुर , राजेश कश्यप ,
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025