लेटेस्ट न्यूज़
केन्द्रीय मंत्री  तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर व मुंगेली जिलों में ₹75.44 लाख के 14 विकास कार्यों को स्वीकृति | शिवसेना के द्वारा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मानदेय की माँग, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं के आवासीय व्यवस्था हेतु छात्रावास सहित विभिन्न माँग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपे | फार्मेसी काउंसिल द्वारा फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण शुल्क में की गई वृद्धि को राज्य सरकार ने वापस ले लिया | घानाघाट मनियारी नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर डंप किया जा रहा है | ऑपरेशन तलाश के तहत गुम हुये 02 बालक, 04 बालिकाओं, 29 महिला, 11 पुरुषों कुल 46 गुम व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया | नई पुस्तक पाकर बच्चे हुए खुश, शा.हाईस्कूल भालूखोंदरा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया |
लेटेस्ट न्यूज़
केन्द्रीय मंत्री  तोखन साहू के प्रयासों से बिलासपुर व मुंगेली जिलों में ₹75.44 लाख के 14 विकास कार्यों को स्वीकृति | शिवसेना के द्वारा ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मानदेय की माँग, अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्र- छात्राओं के आवासीय व्यवस्था हेतु छात्रावास सहित विभिन्न माँग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपे | फार्मेसी काउंसिल द्वारा फार्मासिस्ट रजिस्ट्रेशन एवं नवीनीकरण शुल्क में की गई वृद्धि को राज्य सरकार ने वापस ले लिया | घानाघाट मनियारी नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर डंप किया जा रहा है | ऑपरेशन तलाश के तहत गुम हुये 02 बालक, 04 बालिकाओं, 29 महिला, 11 पुरुषों कुल 46 गुम व्यक्तियों को सकुशल बरामद किया गया | नई पुस्तक पाकर बच्चे हुए खुश, शा.हाईस्कूल भालूखोंदरा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया |

नई पुस्तक पाकर बच्चे हुए खुश, शा.हाईस्कूल भालूखोंदरा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें


लोरमी –  संकुल केंद्र भालूखोंदरा के शासकीय हाईस्कूल में संयुक्त रूप से शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। शिक्षा सबके लिए जरूरी है, हमारे जीवन में सबसे प्रथम गुरु हमारे माता-पिता होते हैं और फिर हमारे गुरुजन हमें शिक्षा प्रदान करते हैं। हमें अपने गुरु का सम्मान करते हुए उनके विचारों का पालन करना चाहिए। शासकीय हाई स्कूल भालूखोंदरा में संयुक्त रूप से हाईस्कूल, मिडिल स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल के नवप्रवेशी बच्चों का सम्मान किया गया है। मुख्य अतिथि राकेश तिवारी ने कहा कि सभी बच्चों को रोज स्कूल आना जरूरी है। शिक्षकों के द्वारा उत्तम शिक्षा की व्यवस्था की जा रही है। ऐसे में सभी पालक अपने बच्चों को स्कूल रोज भेजें। वहीं ग्राम के सरपंच धनंजय घृतलहरे ने कहा कि सभी नवप्रवेशी बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आना है। बच्चों को स्कूल भेजने के लिए उनके पालकों को भी प्रयास करना है। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती का वंदना अतिथियों के द्वारा किया गया।

उसके बाद समस्त अतिथियों के द्वारा कक्षा पहली , छठवीं व नवमी के बच्चों का तिलक लगाकर नवीन पाठ्य पुस्तक देकर सम्मान किया गया। सभी छात्र-छात्राओं से आग्रह किया गया कि वे सभी अनवरत शाला आते रहें। नवप्रवेशी बच्चों का फूलों से भी सम्मान किया गया। इस दौरान बच्चों के द्वारा शाला प्रांगण में रंगोली भी बनाया गया। सभी बच्चों को संकुल प्राचार्य अनिल कुमार कुर्रे के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने का आशीर्वचन दिया गया। कार्यक्रम का संचालन व आभार व्यक्त प्रधानपाठक शरद कुमार डड़सेना ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम के मालगुजार राकेश तिवारी, सरपंच धनंजय घृतलहरे, उपसरपंच परमानंद पटेल, एसएमसी अध्यक्ष परमेश जोशी, महेंद्र जोशी, संकुल प्राचार्य अनिल कुर्रे, पीतांबर सिदार, प्राथमिक प्रधान पाठक नारद मरावी, अभिमन्यु जोशी, ओमप्रकाश कौशिक , महेश कुमार यादव, सूर्यकांत कुलमित्र, माखन जांगड़े , कंवर सर सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स