
लोरमी- नगर के बाजार मोहल्ले में गुप्ता परिवार के द्वारा 23 से 29 जनवरी तक 7 दिवसीय श्री शिवमहापुराण कथा के अलौकिक प्रसंग के साथ संगीतमय कथा प्रारंभ होगा। रायपुर के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित तारेंद्र कृष्ण महराज रहेंगे। कथा दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा।
प्रथम दिवस गुरुवार को सुबह 10.30 बजे कलश यात्रा, वेदी पूजन, कथा महात्मय, शुक्रवार नारद मोह, धनपति कुबेर चरित्र, शनिपार संध्या देवी की कथा, सती चरित्र रविवार मां पार्वती की प्रागट्य, पार्वती कथा, सोमवार मां पार्वती जी को ब्राम्हणी द्वारा उपदेश, मंगलवार त्रिपुरासुर वध, तुलसी जी का शील , 29 जनवरी को शिव के विविध अवतार, हवन, पूर्णाहुति, चढ़ोत्री होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने छेदी लाल गुप्ता, पत्रकार नूतन गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, नन्दकिशोर गुप्ता सहित परिवार के लोग लगे हुये है।
Latest posts by Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली (see all)
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025