लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

सरगुजा जिले में सिलसिलेवार चोरी का खुलासा, 09 लाख का मशरुका बरामद – 02 शातिर चोर और 01 खरीददार गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

सरगुजा.थाना गांधीनगर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। शहर में लगातार हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 08 मामलों में शामिल 02 शातिर चोरों और 01 खरीददार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से लगभग ₹9 लाख का चोरी गया सामान जब्त किया गया है, जिसमें 5 दोपहिया वाहन, सोने-चांदी के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, और अन्य घरेलू सामान शामिल हैं।

मुख्य आरोपी आदतन अपराधी, पहले भी जा चुका है जेल

गिरफ्तार मुख्य आरोपी राहुल उर्फ सुमित लकड़ा, थाना गांधीनगर का सक्रिय बदमाश है। उसके विरुद्ध पूर्व से कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। दूसरा आरोपी अमृत नागवंशी के साथ मिलकर उसने लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। दोनों आरोपी नशे के लती हैं और अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए चोरी को अपना जरिया बना लिया था।

चोरी की घटनाएं ऐसे देते थे अंजाम:

आरोपियों ने सुनसान मकानों और गलियों में घूम-घूमकर ताले तोड़ने और सामान चुराने की कई वारदातें स्वीकार की हैं। उन्होंने जायका रेस्टोरेंट के सामने एक रूम से लैपटॉप, सोने का लॉकेट, दस्तावेज आदि चुराए थे। इसके अलावा, अलग-अलग स्थानों से स्कूटी, मोटरसाइकिल, टीवी, गैस सिलेंडर, स्मार्ट वॉच और अन्य कीमती सामानों की चोरी की गई।

खरीदार भी गिरफ्त में

मुख्य आरोपी राहुल ने एक चोरी का डेल कंपनी का लैपटॉप गांधीनगर के यशवंत दोहरे को बेचा था। पूछताछ में यशवंत ने भी चोरी का सामान खरीदना स्वीकार किया। उसके खिलाफ धारा 317(2) BNS के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया है।

पुलिस की टीम ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

पूरे खुलासे में थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। टीम में सहायक उप निरीक्षक राकेश मिश्रा, महिला प्रधान आरक्षक मेबीस ज्योत्स्ना खाखा, और अन्य पुलिसकर्मी जैसे अतुल शर्मा, रमन, ब्रजेश राय आदि सक्रिय रहे।

पुलिस का सख्त संदेश:
पुलिस अधीक्षक अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ और चोरी का माल बरामद करने में पुलिस पूरी सक्रियता से लगी हुई है। जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए ऐसे मामलों में लगातार कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

जनता से अपील:
कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल नजदीकी थाना या पुलिस हेल्पलाइन पर संपर्क करें। चोरी जैसे अपराध रोकने में पुलिस और जनता की साझेदारी बेहद जरूरी है।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS