शासकीय प्राथमिक शाला कोदवा महंत में शाला प्रवेश उत्सव

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी -संकुल केंद्र लाखासार अंतर्गत शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ जिसमे मुख्यअतिथि जनपद सदस्य जनप्रतिनिधि देवा मार्को रहे सतेश्वर जायसवाल सरपंच प्रतिनिधि अध्यक्षता रहे. कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती कि पूजन एवं राजगीत से हुई, सभी अतिथियों का पुष्पगुच्छ सेस्वागत किया गया!कक्षा पहली एवं छठवीं के बच्चे को तिलक लगाकर एवं पुस्तक वितरण कर शाला प्रवेश दिलाया गया!कार्यक्रम के मुख्यातिथि द्वारा अपने अपने उद्बोधन में कहाँ कि बच्चे हमारे देश के भविष्य होते हैं उन्हें शिक्षा के साथ साथ नैतिकगुण, अनुशासन व संस्कार से जोड़कर अध्यापन कराने जोर देते उपस्थित अभिभावकों को सरकारी विद्यालय में अधिक से अधिक संख्या में अपने बच्चे को दाखिला दिलाने कि अपील कि साथ ही विद्यालय प्रबंधन द्वारा अहाता निर्माण, सभा कक्ष भवन निर्माण, एवं दोनों विद्यालय हेतु बालिका शौचालय के मांग पर शासन प्रशासन से स्वीकृति कराने एवं जनपद निधि मद से जल्द से जल्द निर्माण कराने कि बात कहीं. कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे सरपंच प्रतिनिधि सतेश्वर जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहाँ नन्हे बच्चे देश की भविष्य होते हैं इन्हे नीव से ही शिक्षा के प्रति रूचि एवं शैक्षणिक गतिविधि से जोड़ कर अध्यापन कराया जाने कि बात कहीं, कार्यक्रम का मंच संचालन लेखराम नेताम प्रधान पाठक ने किया इस अवसर पर उपसरपंच सतीश जायसवाल, महेंद्र जायसवाल, मनोज जायसवाल, सिलोज ध्रुव, कलम सिंह मरावी पंचगण,नरेंद्र जायसवाल, विजेंद्र मरावी, अमृल लाल टोप्पो, रविंद्र राठौर, राकेश साहू, टीपू सुल्तान निषाद, मीना राजपूत, बबिता ध्रुव, चंदना तिवारी, शिक्षकगण एवं अभिभावक अधिक संख्या उपस्थित रहे!

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स