राजपूत युवा संघ के चौथी बार निर्विरोध अध्यक्ष बने संजय

लोरमी — राजपूत युवा संघ का त्रिवर्षीय पदाधिकारी गठन 2025 का कार्यक्रम राजपूत भवन लोरमी में संपन्न हुआ, जिसमें समाज के लोगों के द्वारा सर्व सहमति से संजय सिंह राजपूत को निर्विरोध अनवरत चौथी बार अध्यक्ष के पद पर चुना गया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। अध्यक्ष के दायित्व सौंपने पर संजय सिंह राजपूत ने कहा कि जिस उद्देश्य या लक्ष्य के लिए आप मुझे सर्व सहमति से दायित्व दिए हैं उसको मैं ईमानदारी, पारदर्शिता, गरीब वंचित की सेवा, लालच मुक्त होकर निर्वहन करुंगा। उन्होंने उपस्थित लोगों का आभार जताया।

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान
राजपूत युवा मोर्चा के द्वारा समाज के 10वीं एवं 12वीं वार्षिक परीक्षा परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि भंडारी सिंह पुजारी ज्वाला धाम उचेहरा, बेनी सिंह, हेमंत सिंह क्रांति, शैलेंद्र सिंह आदि ने कक्षा दसवीं के 23 विद्यार्थी एवं 12वीं के 8 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं महाराणा प्रताप जी का मोमेंटो भेंटकर कर सम्मानित किया। एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।

बीमार पीड़ित को इलाज हेतु आर्थिक मदद
राजपूत युवा मोर्चा लोरमी द्वारा ग्राम सुकली निवासी दिलहरण सिंह राजपूत पिता सुशील राजपूत का ब्रेन ट्यूमर व कनपटी का ऑपरेशन के लिए 66130 ₹ छैसठ हजार एक सौ तीस रुपए का सहयोग किया। इसी कड़ी में ढोलगी निवासी शिवबगस सिंह राजपूत को अत्यंत विपरीत परिस्थिति में इलाज हेतु उनके परिजन के माध्यम से 11132 रुपए का मदद किया गया। इस अवसर पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




