
मुंगेली ब्यूरो- जितेंद्र पाठक
समरस समाज का निर्माण करना है: संजय सिंह
विजयदशमी उत्सव में लगरा मंडल में पथ संचलन और शस्त्र पूजन किया गया। सर्वप्रथम मां भारती के प्रतिमा में मुख्य अतिथि चंद्राकर जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया इस अवसर पर मुख्य वक्ता मुख्य वक्ता संजय सिंह राजपूत ने कहा कि दानव आसुरी राक्षस रूपी गौ भक्षण करने वाले और मानवता के विरुद्ध लगातार हिंसा बलात्कार करने वालों के लिए तलवार और हथियारों के माध्यम से धर्म की रक्षा करना होगा। भगवान श्री राम चंद्र जी वनवास गए तो सब कुछ छोड़े लेकिन धनुष बाण को नहीं छोड़े। धर्म रक्षा के लिए हथियार को धारण करना होगा। सभी जाति को समभाव पूर्वक आचरण करना होगा। भगवान श्री रामचंद्र जी ने शबरी का जूठा बेर को खा कर समभाव रखने का सन्देश दिया। इस अवसर पर राजकुमार कश्यप, मूलचंद साहू,एवं सदस्य उपस्थित रहे।।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025