मुंगेली थाना सरगांव क्षेत्र अंतर्गत कुसुम प्लांट हादसे में फंसे व्यक्तियों का बचाव हेतु राहत कार्य जारी

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

पीड़ित मृतक के परिजनों की रिपोर्ट पर प्लांट के मैनेजर, प्रबंधक, इंचार्ज के विरुद्ध अपराध दर्ज

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – जिला मुंगेली थाना सरगांव क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रामबोड़ स्थित कुसुम स्मेल्टर्स प्राईवेट लिमिटेड पॉवर प्लांट में दिनांक 9 जनवरी को दोपहर करीब 01 बजकर 09 मिनट में प्लांट में रखे भारी सैलो ( भंडारण टैंक) अचानक गिरने से 04 व्यक्ति (प्लांट कर्मचारी) सैलो की चपेट में आने से नीचे दब गए है सूचना पर जिला कलेक्टर राहुल देव एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना उपरांत तत्काल कुसुम पॉवर प्लांट पहुंचकर घटना स्थल का स्वयं जायजा लेकर त्वरित पुलिस टीम, रेस्क्यू टीम, स्वास्थ्य विभाग, शासन प्रशासन के समस्त अधिकारी कर्मचारी को राहत कार्य में लगाया गया है, मौके में 01 व्यक्ति को रेस्क्यू किया गया जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया जो ईलाज के दौरान डॉक्टरों की टीम द्वारा मृत्यु होने की पुष्टि किया गया है, जिसका नाम मनोज कुमार घृतलहरे पिता चेनाराम उम्र 30 वर्ष साकिन अमेरी अकबरी (दगोरी) जिला बिलासपुर छ.ग. है। आरोपीगण के द्वारा सेलों टैंक में लापरवाहीपूर्वक क्षमता से अधिक मात्रा में माल भरना पाए जाने से सेलों टैंक के टूटकर गिरने से पीड़ित मनोज घृतलहरे को आई चोट से इलाज दौरान मृत्यु होना पाए जाने से व पीड़ित के परिजन मामा की रिपोर्ट पर आरोपीगण जिसमे कुसुम प्लांट का ऑपरेशन मैनेजर अनिल प्रसाद, इंचार्ज अमित केडिया प्रबंधक एवं अन्य प्रबंधक एवं अन्य पता रामबोड़ कुसुम प्लांट सरगांव के विरुद्ध अपराध क्रमांक 02/25 धारा 106(1),289,3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण में विवेचना जारी है, तत्काल में फंसे हुए मजदूरों का रेस्क्यु ऑपरेशन चलाया जा रहा है, टैंक के अंदर गर्म साइल होने से राहत दल के द्वारा गैस कटर से टैंक को काटकर जेसीबी पोकलेन के माध्यम से गर्म साइल को बाहर निकाला गया, टैंक को उठाने के लिए बाहर से हाईड्रो क्रेन मंगाया गया है व रेस्क्यू हेतु केन, जेसीबी, फायर ब्रिगेड राहत के उपकरण संसाधन लाए गए है, शीघ्र ही रेस्क्यू ऑपरेशन कर फंसे हुए मजदूरों को निकाला जायेगा, मौके पर जिला कलेक्टर राहुल देव, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल व जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय के द्वारा लगातार घटना रेस्क्यु हेतु नजर बनाए हुए है।

फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकालने पश्चात् ही उनका पहचान किया जा सकता है। मौके पर जिला प्रशासन व पुलिस टीम, एनडीआरफ की टीम सभी राहत कार्य में लगे हुए है।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!