

बिलासपुर– दिनांक 13 11 2024 को जिला अध्यक्ष श्री नवीन यादव जी के निर्देशानुसार शिवसेना शिंदे गुट नगर इकाई द्वारा विवेकानंद वार्ड नंबर 48 की जर्जर रोड नाली एवं बिजली की समस्या हेतु निगम आयुक्त जी से मुलाकात कर समस्या का समाधान किए जाने हेतु मांग की 15 दिन का समय मांगा गया नहीं करने पर निगम घेराव एवं चक्का जाम की चेतावनी दी गई समस्त शिव सैनिक गण मौजूद थे जिला सलाहकार संतोष कौशल नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अशोक निषाद रोमेश शर्मा शुभम गुप्ता एवं समस्त शिव सैनिक गण उपस्थित थे

