RECENT POSTS

श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में रामकुटी निर्माण कार्य प्रगति पर

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

श्री सिद्ध बाबा आश्रम में रामकुटी निर्माण कार्य प्रगति पर । श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में रामकुटी निर्माण कार्य में आज रामकुटी की छत ढलाई का कार्य सम्पन्न किया गया । श्री सद्गुरु देव जी की प्रेरणा एवं पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद महाराज जी की परम सानिध्य में एवं सेवा समिति के सदस्यों की सेवा से छत की ढलाई किया गया। विगत कई वर्षों से पूज्य श्री के सानिध्य में सभी आश्रमों में विकास कार्य बड़ी ही तेज गति से किया जा रहा है, इस बीच श्री सिद्ध बाबा अद्वैत परमहंस आश्रम बेलगहना में पुराने रामकुटी को स्थानांतरीत कर नयी रामकुटी का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी आज छत की ढलाई का कार्य सम्पन्न किया गया । इस सेवा कार्य में सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा तन मन धन के साथ विशेष सहयोग रहा ।

श्री सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में पूरे वर्ष बड़े धार्मिक पर्व मनाये जाते हैं । जिसमें श्रद्धावान भक्तों की अपार भीड़ देखने को मिलता है । अत्याधिक भीड़ होने के कारण भक्तों को बहुत सी असुविधाओं का सामना कारण पड़ता था। बहुत से भक्तों के द्वारा पूज्य श्री के समक्ष समस्याओं को लेकर आग्रह किया गया। भक्तों की इस बात को स्वीकार करते हुये,पूज्य श्री के द्वारा पुराने रामकुटी के स्थान को परिवर्तन कर पुनः नयी रामकुटी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया ।जिससे विशेष कार्यक्रम में आने वाले भक्तों को किसी भी प्रकार की आसुविधाओं का सामना ना करना पड़े। शिक्षक दिवस के अवसर पर आश्रमिक शिक्षकों ने भी आश्रम पहुंच कर सेवा कर श्रम दान किए। इस सेवा कार्य में बड़ी ही दूर दूर से श्रद्धालू भक्तगण सेवा देने के लिए उपस्थित रहे जिनमें प्रबंध समिति से रुद्र अग्रवाल,राजेश गुप्ता,नवीन अग्रवाल,अजय पटेल,सुरेंद्र गुप्ता, बालमुकुंद पाण्डेय,विजय केशरवानी, गोविंद,यादव,एवं सेवा समिति से गजराज पैकरा,शिवनंदन साहू,विकास सोनी,गोविंद राजपूत,विजय कोल, पंचराम कश्यप,आदित्य ठाकुर,हरी अनिल सलूजा, ओम, लालू साहू,उमेश चंद्राकर,लाला राम यादव,रवि शंकर दुबे,रामु साहू,एवं अरपांचल क्षेत्री व अन्य क्षेत्री लोग भी जिनमे बेलगहना,कोंचारा, कुरुवार, जरगा, केंदा, सेमरी,रिगवार,पुडू,मझवानी, रतनपुर, लोरमी,मुंगेली,बिलासपुर,कोरबा,आदी ।अधिकतर ग्रामीण अंचल से भक्तों ने इस सेवा कार्य में बड़ चढ़ कर हिस्सा लिए।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS