RECENT POSTS

विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली डीजे धुमाल के साथ भोजली विसर्जन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

50 बिस्तर अस्पताल को रानी दुर्गावती और तहसील चौक का नामकरण वीर नारायण सिंह के नाम पर करने की मांग

विश्व आदिवासी दिवस पर निकली रैली डीजे धुमाल के साथ भोजली विसर्जन

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

लोरमी- 2 दिवसीय कार्यक्रम आदिवासी समाज ने रखा जिसमे आदिवासी समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस एवं भोजली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय इस आयोजन में हजारों की संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर तीन अलग-अलग रैली निकाली, पहली रैली ग्राम डोंगरीगढ़ से दूसरी रैली ग्राम कंचनपुर से और तीसरी रैली ग्राम परसवारा से गाजे बाजे की धुन पर तीनों रैली ग्राम सारधा कृषि उपज मंडी पहुंची, यहां से नगर भ्रमण के लिए रैली की शुरुआत की गई। हजारों की संख्या में पद यात्रा करते हुए मुख्य मार्ग में रैली निकाली गई। रेस्ट हाउस से लौटकर तहसील चौक में आदिवासी समाज द्वारा मुख्यमंत्री और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग किया गया कि तहसील चौक लोरमी में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद वीर नारायण सिंह की प्रतिमा स्थापित किया जाए, 50 बिस्तर अस्पताल को 100 बिस्तर करते हुए उक्त अस्पताल का नामकरण रानी दुर्गावती के नाम पर करने, लोरमी के प्री मैट्रिक आदिवासी बालक बालिका छात्रावास को पोस्ट मैट्रिक करने,वनांचल क्षेत्र में संचालित सभी उप स्वास्थ्य केदो में एमबीबीएस डॉक्टर की पद स्थापना करने, वनांचल क्षेत्र के स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती करने, एटीआर के कोर एवं बफर जोन में आवागमन सुविधा हेतु पुल पुलिया एवं डब्लूबीएम रोड की स्वीकृत करने, वनभूमि कब्जाधारियों को वन अधिकार पत्र दिलाने तथा बफर क्षेत्र में बिजली सुविधा की मांग प्रमुखता से की गई है, यहां से रैली मंडी प्रांगण पहुंची जहां मंचीय कार्यक्रम हुआ।

समाज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। समाज के वरिष्ठ जनों ने उद्बोधन दिया। दूसरे दिन भोजली महोत्सव का आयोजन किया गया। रानीगांव स्थित आदिवासी समाज के भवन से भोजली रैली शुरू हुई। डीजे, धुमाल के धुन पर मुख्य मार्ग होते हुए महामाया मार्ग से होकर शिवघाट में भोजली का विसर्जन किया गया।

संपूर्ण कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य समुन्द्र विवेक सिंदराम, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष द्विजेंद्र सिंह माकारे, दयाराम ध्रुव, सरस्वती सुरेंद्र मरावी, सभापति आदित्य ध्रुव, माखन सिंह ध्रुव नारायण सिंह ध्रुव सुखमणि भगवान सिंह पोर्ते, रामकुमार आमारे, अशोक सिंद्राम, उत्तम धुर्वे, राजकुमार धुर्वे मिथिलेश धुर्वे, अनुपा सुमन खुसरो, धर्मेद्र मरकाम, अकत सिंह, दीप ध्रुव, दिलेश्वर ध्रुव, चंद्र ध्रुव दिनेश शाह उइके, भुवन सिंह श्याम, गुलाब सिंह मंडावी सुनीता ध्रुव, राम जी ध्रुव देव माकारे, प्रभात ध्रुव ओम प्रकाश ध्रुव मनोज ध्रुव, रवि ध्रुव सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS