मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – सीजी पीएससी 2023 के फाइनल रिजल्ट 28 नवंबर को जारी किया गया। वेंकट नवागांव की रहने वाली किरण राजपूत इसमें 4था रैंक प्राप्त की । उन्होंने दूसरे प्रयास में सफलता हासिल की। इस मौके पर राजपूत युवा मोर्चा ने उनके निवास जाकर किरण को महाराणा प्रताप का मोमेंटो भेंट कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि आपके इस सफलता से परिवार, समाज, क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुटे हुए युवको- युवतियों को प्रेरणा मिलेगी। शिक्षक संतोष राजपूत ने बताया कि किरण बचपन से ही मेघावी छात्रा रही है। स्कूल के समय अंग्रेजी में दिए भाषण को याद कर उनकी प्रशंसा की। किरण ने अपने अथक परिश्रम व लक्ष्य के अनुभव को साझा किए। उन्होंने इस सफलता का श्रेय माता, पिता , परिवार के लोगों व गुरुजन को दिया। उनके पिताजी गजेन्द्र सिंह ने बताया कि मेरा व्यवसाय कृषि है अपने सभी बच्चों के पढ़ाई के लिए जो जरूरत पड़ती थी उसे पूरा करने का प्रयास किया गया। आज किरण की इस उपलब्धि पर खुशी हो रही है। मोर्चा के सदस्यों ने किरण के शासकीय सेवा के उच्च पद में चयन होने पर हर्ष जाहिर किए। इस अवसर पर पूनम सिंह, गणेश सिंह, उमेश, नरेंद्र, सुदर्शन, पंकज, धर्मजीत, अशोक, बलराज, शेर सिंह , संजीव, अनिल, जवाहर, पंचू, सत्यनारायण, सनत, नरेंद्र आदि उपस्थित रहे।