RECENT POSTS

रजक समाज का सेवा, स्वच्छता और सामाजिक समरसता में महत्वपूर्ण योगदान : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर में आयोजित रजक युवा गाडके सम्मेलन में हुए शामिल

रजक समाज का सेवा, स्वच्छता और सामाजिक समरसता में महत्वपूर्ण योगदान : उप मुख्यमंत्री अरुण साव

साय सरकार युवाओं की शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रतिबद्ध : डिप्टी सीएम अरुण साव

बिलासपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज बिलासपुर के सिम्स ऑडिटोरियम में आयोजित रजक युवा गाडके सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में युवाओं को संबोधित करते हुए श्री साव ने कहा कि, साय सरकार समाज के युवाओं को शिक्षा, रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने समाज के युवाओं से आह्वान किया कि वे एकजुट होकर विकास की इस प्रक्रिया में भागीदार बनें।

श्री साव ने कहा कि, छत्तीसगढ़ रजक समाज एक परिश्रमी, अनुशासित और संस्कृति से जुड़ा हुआ समाज है। समाज ने वर्षों से सेवा, स्वच्छता और सामाजिक समरसता में अपना अहम योगदान दिया है। आप सभी की मेहनत और निष्ठा से समाज स्वावलंबी बना है, वहीं अपने अधिकारों और सम्मान के लिए भी निरंतर आगे बढ़ रहा है।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने समाज के युवाओं को संत गाडके के बताए सद्मार्ग पर चलने और परंपरागत व्यवसाय आगे बढ़ाने के लिए अभिप्रेरित किया। संत गाडगे बाबा ने कहा था कि, सेवा ही सच्चा धर्म है। स्वच्छता, शिक्षा और समरसता ही समाज को आगे ले जाती है। रजक समाज ने संत गाडगे बाबा के विचार को अपने जीवन में उतारकर समाज को नई दिशा देने का कार्य किया है।

सम्मेलन में रजककार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद रजक ,भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ,भाजपा नेता राजेश सिंह ,पार्षद गणेश रजक,अमृत लाल, बजरंग,चंद्रशेखर,समाज के पदाधिकारी एवं समाज के युवा साथी गण उपस्थित रहे।
……….

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS