मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
मुंगेली – थाना जरहागांव क्षेत्रांतर्गत दिनांक 19 दिसम्बर को मंदबुद्धि (अर्थविक्षिप्त) मुकबधिर शाम करीबन 04.00 बजे नहाने के लिये घर से निकली थी वापस घर नही आने पर परिजनों के द्वारा ढुढ़ने पर पड़ियाइन के तीन लड़के मुकबधिर को मोटर सायकल मे बैठाकर अमलीकापा खार मे ले जाकर दैहिक शोषण (बलात्कार) किये है और मोबाइल से विडियो फोटो खींचे है, उक्त तीनो राजु टंडन, बिरीज पात्रे, जलेश कुमार रात्रे को गांव वाले पकड़े है इस संबंध मे सुचना प्राप्त होने पर तत्काल जरहागांव पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मौके पर पुछताछ कर वरिष्ठ अधिकारियों का अवगत कराया गया जिस पर मामले के गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मुंगेली, भोजराम पटेल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाने परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली, पंकज पटेल एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर अपराध क्र. पीड़िता के मां की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 207/24 धारा 137 (2), 140 (4), 64(2)(k),70 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर मंदबुद्धि (अर्थविक्षिप्त) पीड़िता का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया व महिला पुलिस अधिकारी से पीड़िता के मां का कथन लेख किया गया, प्रकरण मे आरोपीगण राजु टण्डन पिता राजकुमार उम्र 22 वर्ष, बिरीज रात्रे पिता चंदु उम्र 30 वर्ष, जलेश कुमार रात्रे पिता लीलदास उम्र 21 वर्ष सभी निवासी ग्राम पड़ियाइन थाना पथरिया जिला मुंगेली का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 20 दिसम्बर को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे उपनिरीक्षक सुशील बंछोर थाना प्रभारी जरहागांव, रामकुमारी यादव, महेश राज, उमेश सोनवानी की अहम भुमिका रही।