वार्ड क्रमांक 4 में आये दिन हो रही है बिजली समस्या, केबल तार जल, टुट रहे है

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

बिजली बंद होने से वार्डवासियों को रही पानी की किल्लत, टैंकर से पानी की व्यवस्था किया गया

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – लोरमी नगर पालिका बनने के बाद जहाॅ चहुॅमुखी विकास हो रहा है लेकिन वही वार्ड क्रमांक 4 के बाजारपारा ट्रांसफार्मर से केबल तार से सप्लाई होने वाले सभी उपभोक्ता बिजली की समस्या से परेशान है। बिजली होने से पानी की समस्या बनी हुयी है दो चार दिन से आये दिन बिजली के तार जल कर टुट रहे है।

लोरमी वार्ड क्रमांक 4 बाजारपारा स्थित ट्रांसफार्मर से बनियापारा, धोबीपारा, ढ़ीमरापारा, कंकालिन पारा सहित ब्राम्हण पारा के कुछ हिस्से में बिजली सप्लाई बाजारपारा से होती है लेकिन वही सभी वार्डवासी उपभोक्ता लगातार बिजली से परेशानी हो रही है दो चार दिन से लगातार बिजली के केबल तार में समस्या हो रही है कभी केबल तार टुट रहे है तो कभी केबल तार जल रहे है। शुक्रवार को सुबह बाजारपारा के पास केबल तार जलकर टुट गया है जिसके कारण सुबह से बिजली बंद है बिजली बंद होने से वार्डवासियों को काफी समस्या हो रहा है वही गर्मी कारण लोगो व बच्चों को परेशानी हो रही है।

बिजली बंद होने से पानी की भी समस्या बन गयी है सुबह से लोगो को नहाने व खाना बनाने के लिए दिक्कत रहा। पानी की समस्या को लेकर नगरपालिका से टैंकर की व्यवस्था कराया गया टैंकर के पानी आने के बाद लोग नहाने व खाने की तैयारी किये।

वही वार्डवासियों के द्वारा केबल तार में लगातार समस्या आने के कारण पुरे केबल तार कनेक्शन को बदलने की मांग कर रहे है।

गर्मी के कारण लोड बढ़ रहा है केबल तार को बदलने के लिए स्टाफ को भेजा गया है जल्द की केबल तार बदलने बाद बिजली सुचारू रूप चालु हो जायेगा।

कृष्ण कुमार गुप्ता जेई लोरमी

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!