केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू का प्रयास से मां कर्मा के नाम से डाक टिकट जारी हुआ

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
रायपुर – आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू ने साहू समाज के द्वारा मां कर्मा जंयती पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज मां कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी हो रहा है यह दिन साहू समाज के लिए गर्व और सम्मान से भरने वाला है। मां कर्मा के नाम पर विशेष डाक टिकट जारी होने से न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को राष्ट्रीय पहचान मिली है, बल्कि यह समाज की एकजुटता और योगदान का भी प्रतीक है।

यह गौरवपूर्ण क्षण मेरे लिए और भी खास है क्योंकि इस अवसर पर मेरे पूर्वजों का मान बढ़ाया गया। यह सम्मान न केवल मेरे परिवार के लिए, बल्कि पूरे साहू समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हम सभी को मिलकर मां कर्मा के विचारों और उनके द्वारा दिखाए गए सद्भाव, सेवा और न्याय के मार्ग पर चलना चाहिए। यह डाक टिकट हमारे गौरवशाली इतिहास और समाज के उत्थान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा भक्त माता कर्मा का जीवन निष्ठा, बलिदान और भक्ति की मिसाल है। डाक टिकट के माध्यम से उनकी स्मृति को चिरस्थायी बनाना, भावी पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा। साहू समाज ने हमेशा मुझे अपार स्नेह दिया है और मैं समाज की इस ऐतिहासिक मांग को स्वीकार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्र सरकार का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।
मुख्यमंत्री साय ने यह भी जानकारी दी कि राजिम माता की मूर्ति स्थापना सहित अन्य विकास कार्यों के लिए पूर्व में घोषित 5 करोड़ रुपए की राशि अब बजट में शामिल कर दी गई है, जिससे समाज के धार्मिक स्थलों के विकास को नई गति मिलेगी।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने माता कर्मा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि माता कर्मा का आशीर्वाद समाज और प्रदेश दोनों के लिए कल्याणकारी है। यह डाक टिकट मातृशक्ति के सम्मान का प्रतीक है।
भक्त माता कर्मा जी की जयंती एवं डाक टिकट अनावरण के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उप-मुख्यमंत्री अरूण साव, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन कुमार साय, प्रदेश महामंत्री एवं धमतरी महापौर जगदीश रोहरा जी, विधायक मोतीलाल साहू, टहल साहू, रोहित साहू, संदीप साहू, दीपक साहू पूर्व सांसद लखन लाल साहू, चंदू लाल साहू, पूर्व विधायक खिलावन साहू सहित साहू समाज के जनप्रतिनिधि, नेतागण और नागरिक मौजूद रहे।