RECENT POSTS

मारपीट चाकूबाजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजे

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – शनिवार को रात में गाली गलौज मारपीट कर चाकुबाजी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

गौरतलब है कि लोरमी मुंगेली पुलिस के द्वारा अपराध पर शिकंजा कसने के लिए आपरेशन बाज चलाया जा रहा जिसमें असमाजिक तत्वों व अवैध शराब, गाँजा पर अंकुश लगाने की कोशिश किया जा रहा है, लोरमी में चाकुबाजी की घटना पर अंकुश नही लग पा रहा है नगर के माहामाया नगरी के महामाया मंदिर के पास आये दिन असमाजिक तत्वो का डेरा लगा रहता है, महामाया मंदिर से महज कुछ दूरी में कुछ असमाजिक तत्वो के द्वारा गाली गलौज करते हुए चाकुबाजी की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें पीड़ित पक्ष के द्वारा लोरमी थाने में शिकायत दर्ज कराया गया।

मामले को गम्भीरता से लेते हुए मुंगली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के आदेशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक मुंगेली नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी लोरमी नवनीत पाटिल के मार्ग दर्शन पर थाना लोरमी में प्रार्थी शरद कोल पिता सुरेश कोल उम्र 26 साल साकिन महामाया पारा लोरमी की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 223/25 धारा 296,351 (2),115(2),3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रार्थी चश्मदीद गवाहों के कथन के आधारा पर दिनांक 10 मई के रात्रि को मां बहन की गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का व चाकू से मारने वाले आरोपी विशाल ध्रुव व प्रेम सारथी को हिरासत में लेकर पुछताछ कर मेमोरण्डम लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में घटना कारीत करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त एक पटटीदार चाकू को पेश करने पर धारा 25,27 आर्म्स एक्ट की धारा जोडी जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया |न्यायिक रिमांड मिलने पर जेल दाखिल किया गया उक्त कार्यवाही में समस्त थाना स्टॉफ लोरमी की अहम् भूमिका रही।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS