लेटेस्ट न्यूज़
लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार | कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू | अश्लील विडियो स्नैपचैट के माध्यम से स्क्रीन रिकार्ड कर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | दुर्ग जिले में हुए अमानवीय कृत्य को लेकर मुख्यमत्री का किया पुतला दहन, लचर कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल | लंबित मामलों के निकाल, महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने दिये गये निर्देश |
लेटेस्ट न्यूज़
लोरमी सरपंच संघ ज्ञानेश्वर सिंह क्षत्रीय अध्यक्ष बने, पदाधिकारीयो का संगठन में किया विस्तार | स्वायत्तशासी कर्मचारी महासंघ, छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस और पूर्व अधिकारियों-कर्मचारियों ने उप मुख्यमंत्री से मिलकर जताया आभार | कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा शुरू | अश्लील विडियो स्नैपचैट के माध्यम से स्क्रीन रिकार्ड कर वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार | दुर्ग जिले में हुए अमानवीय कृत्य को लेकर मुख्यमत्री का किया पुतला दहन, लचर कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल | लंबित मामलों के निकाल, महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने दिये गये निर्देश |

कान्हरपुर होलिका दहन के रात्रि में गुड़ फैक्ट्री में मजदूर की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

➡️ *आरोपीगण हत्या कर उत्तरप्रदेश फरार होने के फिराक में थे जिसे मुंगेली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते 24 घण्टो के अंदर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – थाना चिल्फी क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कान्हरपुर होलिका दहन के रात्रि में गुड़ फैक्ट्री में मजदुरों द्वारा आपस में पेन्ट के जेब से पैसा निकालने की बात पर युवक की हत्या करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी बृजलाल मरावी पिता चैन सिंह मरावी जाति बैगा उम्र 20 वर्ष सा0 मजूरहा चौकी खुड़िया थाना लोरमी जिला मुंगेली का रहने वाला है जो गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी जिला मुंगेली को होली त्यौहार होने से स्थानीय सभी मजदुर अपने-अपने गांव चले गये थे कि दिनांक 13 मार्च को प्रार्थी तथा चिंटू कश्यप, सोनू उर्फ जावेद, रविंन्दर कश्यप, दीपक कश्यप, सचिन कुमार कश्यप, धर्मेंदर कश्यप सभी एक ही गांव ग्राम सुरूरपुर थाना बागपात जिला बागपात (उ0प्र0) के है जो वर्तमान मे गुड़ फैक्ट्री ग्राम कान्हरपुर चौक के पास थाना चिल्फी जिला मुंगेली छ0ग0 में रहकर मजदुरी का काम करते है कि दिनांक 13 मार्च के रात्रि करीब 9 से 10 बजे सभी मिलकर गुड़ फैक्ट्री के तखत में बैठ कर शराब पिये खाना खाये इसी दौरान रविन्दर कश्यप बोला कि मेरे जेब में रखे तीस हजार रूपये को सोनू उर्फ जावेद तथा चिंन्टू कश्यप को बोला कि तुम लोग मेरे पैसे को निकाले हो कहां छुपाये हो बताओं कह कर मां बहन की गंदी-गंदी गाली देते तुम्हें आज जान सहित खत्म कर दुगां कहते रविन्दर तथा उसका भाई दीपक कश्यप दोनों एक राय होकर मृतक सोनू उर्फ जावेद एवं चिन्दु कश्यप को फैक्ट्री अंदर रखे गुड़ खोने के लोहे के खुरपा तथा बांस के डण्डों से दोनों के द्वारा लगातार मारते रहा तब वहां मौजूद धरमेंन्दर तथा सचिन ने दोनों को बीच बचाव करने आये तो रविन्दर और दीपक ने तुम भी इसमें शामिल हो कह कर बांस के डण्डा तथा लोहे के खुरपे से मारपीट किया, मारपीट से सोनू उर्फ जावेद (मृतक) को पुरे हाथ पैर शरीर तथा सिर में गंभीर चोंट लगने से गुड़ फैक्ट्री के सामने पुरानी सुसायटी के पास मौत हो गई है।

चिंन्टू के सिर हाथ पैर चेहरा में काफी गंभीर चोट आई है, जिसका वर्तमान में अस्पताल में इलाज चल रहा है की रिपोर्ट पर थाना चिल्फी मे अपराध क्र.29/25 धारा 296,351 (2), 115 (2), 103(1), 109, 3 (5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है, मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देशित किया गया परिपालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा एवं एसडीओपी माधुरी धिरही के द्वारा मौका पहुंचकर पुलिस टीम गठित कर घटना स्थल का फोरेन्सिक टीम द्वारा बारिकी से निरीक्षण किया गया व दोनो आरोपीगण रविन्दर एवं दीपक उत्तरप्रदेश भागने की फिराक में थे जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रविंन्दर कुमार कश्यप पिता बृजपाल, दीपक कश्यप पिता बृजपाल दोनों निवासी ग्राम सुरूरपुर थाना बागपात जिला बागपात उत्तरप्रदेश की घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पुछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किये आरोपीगण से घटना मे प्रयुक्त लोहे खोने का खुरपा, बांस की डण्डा जप्त कर विधिवत गिरफतार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी चिल्फी हरीश साहू, लवसिंह ध्रुव, प्र.आर. सिद्धेश्वर बंजारे, आर. प्रशांत कुर्रे, पुरूषोत्तम ध्रुव, विजय साहू, संगीता बर्मन की अहम भुमिका रही।

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!