RECENT POSTS

साहित्य मंच लोरमी द्वारा किया गया काव्यगोष्ठी का आयोजन  NGPS स्कूल में

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

साहित्य मंच लोरमी द्वारा किया गया काव्यगोष्ठी का आयोजन


लोरमी: हिन्दी दिवस के अवसर पर लोरमी के साहित्यकारों , कवियों और काव्यप्रेमियों की उपस्थिति में नगर के अग्रणी शिक्षण संस्थान “न्यू जेनरेशन पब्लिक स्कूल ” में एक विचार और काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें आमंत्रित वक्ताओं ने हिन्दी भाषा के विकास और वर्तमान स्थिति पर अपनें विचार व्यक्त किए जिसमें मनियारी साहित्य समिति के अध्यक्ष अशोक तिवारी नें हिन्दी के समृद्ध व्याकरण पर अपनें विचार रखें ,सेवानिवृत विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी डी.एस.राजपूत नें कहा कि

भविष्य में हिन्दी की भूमिका और महत्वपूर्ण होने जा रही है क्योंकि हिन्दी भाषा अब टेक्नोलॉजी की भाषा भी बनती जा रही हैं,वरिष्ठ व्याख्यता शरद उपाध्याय नें अपनें उदबोधन में कहा कि भारतीय संविधान में हिन्दी को अभी तक केवल राजभाषा का दर्जा प्राप्त है राष्टभाष का नहीं जिसके लिए हम सबको सम्मिलित प्रयास करना होगा,न्यूज़ 18 के वरिष्ठ संवाददाता प्रशांत शर्मा नें हिन्दी सिनेमा के अब तक के विकासक्रम में बदलते हिन्दी पर अपनें विचार रखे न्यू जेनरेशन स्कूल के संचालक राजेन्द्र पाटकार नें हिन्दी के समृद्ध साहित्य की चर्चा करते हुए साहित्यिक गोष्ठीयों की महत्ता पर प्रकाश डाला ,सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी सुनील शर्मा नें हिन्दी को दुनिया की सबसे सुंदर भाषा बताते हुए कहा कि हिन्दी केवल अभिव्यक्ति का माध्यम नहीं बल्कि हमारी संवेदनाओं का भी वाहक है
तत्पशचात आमंत्रित कवियों अक्षत शर्मा ,कृष्णकुमार तिवारी, विनोद तिवारी, संतोष राजपूत, नरेन्द्र राठौर नें अपनी रचनाओं का पाठ किया मंच संचालन कवि संस्कार साहू द्वारा किया गया ,आभार प्रर्दशन नरेन्द्र पाटकार द्वारा किया गया आयोजन मे अभिजीत तिवारी सतीश राजपूत ,नरेश दुबे ,ओमप्रकाश साहू, लाल सिंह राठौर उपस्थित रहे।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS