
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – ग्राम पंचायत रहंगी भारतपुर में भारत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर्यावरण को समृद्ध बनाने के क्षेत्र में महत्वाकांक्षी योजना “एक पेड़ मां के नाम” एक प्रयास जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है ।इस अभियान का उद्देश्य मां के नाम पर एक पेड़ लगाना और मां के नाम पर स्थाई स्मृति बनाना है । जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा । मां और प्रकृति दोनों ही जीवन का मूल आधार है, इस पहल के माध्यम से हम अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

एक पेड़ मां की नाम का हिस्सा बने अपनी मां के लिए एक अविस्मरणीय स्मृति बनाने के लिए एक पेड़ जरूर लगाएं कहकर प्रेरित किया गया। इस अवसर पर जनपद सदस्य रानी देवा मार्को, सरपंच प्रतिनिधि सुखमणि भगवान सिंह पोर्ते, उपसरपंच प्रतिनिधि संध्या भोलाराम साहू, सचिव कुशल यादव, पंच रामावतार साहू, जीतराम कोशले, कृष्ण कुमार यादव, शिक्षक अभिजीत तिवारी, चंद्रकांत डड़सेना, झुमुक राजपूत, रवि, मोती राम यादव, मन्नू यादव, एवं समस्तपंच गण ग्रामवासी सम्मिलित रहे।

- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025