RECENT POSTS

लोरमी नगर पालिका परिषद के पीआईसी का गठन किया गया

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – नगर पालिका परिषद में नगर के विकास को लेकर अध्यक्ष सुजीत वर्मा के आदेशानुसार लोरमी नगर पालिका के सभापति (प्रेसीडेण्ट-इन-काउंसिल) का गठन कर जिम्मेदारी सौपी गयी।

लोरमी नगर पालिका परिषद में सभापति (प्रेसीडेण्ट-इन-काउंसिल) का गठन लोरमी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष के निर्देश पर गठन किया गया जिसमें लोरमी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद व उपाध्यक्ष को शिक्षा विभाग, वार्ड क्रमांक 13 के पार्षद राजेन्द्र रिक्की सलुजा को जल विभाग, बाजार, राजस्व एवं प्रधानमंत्री आवास, पर्यावरण विभाग, वार्ड क्रमांक 6 पार्षद विश्वास दुबे को आवास, लोक निर्माण विभाग, सामान्य प्रशासन व नियोजन विभाग, वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद आलोक शिवहरे को स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग, वार्ड क्रमांक 1 के पार्षद आरती धीमर को खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग, वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद पूर्णिमा यादव को महिला एवं बाल विकास विभाग, वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद पुष्पा यादव को विधि एवं विधायी कार्य व पुर्नवास विभाग की जिम्मेदारी सौपी गयी है।

डाॅ. अशोक जायसवाल प्रथम चुनाव में जीतकर आने के बाद नगर पालिका के निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये साथ ही नगर विकास के लिए नगर पालिका परिषद में शिक्षा विभाग मिला है श्री जायसवाल ने कहा कि सबका आर्शीवाद और विश्वास ही है और आपके विश्वास के साथ हम नगर के विकास को आगे बढ़ाते रहेगे।

वही आपको बता दे कि राजेन्द्र रिक्की सलुजा जो कि पार्षद पद में रहते हुए नगर के विकास के लिए काफी योगदान रहता है बिजली, पानी, आवास के लिए निरंतर सदैव बिजली पानी की समस्या को दुरूस्त करने के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते है इनके सभापति बनने से नगर में जल, आवास की समस्या का निदान मिलेगा।

भाजपा के महामंत्री पद पर रहे प्रथम चुनाव मंे ही जीतकर आये वार्ड क्रमांक 6 के पार्षद विश्वास दुबे को आवास व लोक निर्माण सहित अन्य जिम्मेदारी सौपी गयी है, विश्वास दुबे ने कहा नगर विकास के लिए हम सभी मिलकर साथ काम करेगे और नगर का चहुमुखी विकास होगा।

वार्ड क्रमांक 4 के पार्षद आलोक शिवहरे ने कहा कि मुझे नगर विकास के लिए स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग मिला है नगर के विकास में हम कदम से कदम मिलाकर चलेगे।

नव नियुक्त सभापति आरती धीमर, पूर्णिमा यादव, पुष्पा यादव ने कहा कि हमें जो जिम्मेदारी मिली है उसे सत्य और निष्ठा ईमानदारी के साथ निर्वहन करते हुए नगर के विकास को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया जायेगा।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS