RECENT POSTS

पंचायत सचिवों ने काम वापसी में लौटने आदेश कॉपी को जलाया, 1 अप्रैल को करेंगे मंत्रालय का घेराव

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – प्रदेश के पंचायत संचालनालय के द्वारा पंचायत सचिवों को तत्काल काम पर लौटने के लिए जिला पंचायत मुख्यकार्यपालन अधिकारीयो को निर्देशित किया गया था। जहां अधिकारियों के द्वारा हड़ताल में बैठे पंचायत सचिवों को काम वापसी में लौटने के लिए आदेश कॉपी भेजा गया। परन्तु अपने मांगो पर अड़े पंचायत सचिवों द्वारा धरना स्थल पर सरकार के आदेश कॉपी को जलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया गया। माँग पूरी नही होने तक हड़ताल जारी रहेगा।

गौरतलब है कि मोदी की गारंटी पुरा नहीं करने के कारण पंचायत सचिवों के द्वारा दिनांक 17 मार्च को विधानसभा घेराव किया एवं 18 मार्च से जनपद पंचायत मुख्यालय में अनिश्चितकालिन हड़ताल एवं 01.04.2025 को मंत्रालय घेराव किये जाने की बात सचिवो के द्वारा बताया गया।

विधानसभा चुनाव वर्ष 2023-24 में हुए चुनाव में मोदी की गांरटी में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया है, 1995 से कार्यरत पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने का वादा किया गया है. इस संबंध में दिनांक 7 जुलाई 2024 को इन्डोर स्टेडियम रायपुर के सभागार में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री, मंत्री महिला बाल विकास विभाग तथा घोषणा पत्र के संयोजक सासंद दुर्ग की गरिमामयी उपस्थिति के बीच सभी महानुभवों द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण को अति आवश्यक मानते हुए शीघ्र ही शासकीयकरण करने का भरोषा देते हुए मुख्यमंत्री द्वारा मोदी की गारंटी को पुरा करने हेतु तत्काल कमेटी गठन करने की घोषणा करते हुए शासकीयकरण का भरोषा दिया गया।

मुख्यमंत्री के घोषणा अनुरूप 16 जुलाई 2024 को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा समिति गठन कर 30 दिवस के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने हेतु उल्लेख किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में कमेटी द्वारा पंचायत सचिवों के शासकीयकरण करने के संबंध में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया गया है। जिस पर पंचायत सचिवों को पूर्ण आशा एवं विश्वास था कि रिपोर्ट अनुसार बजट सत्र में शासकीयकरण का सौगात प्रदान किया जायेगा।

इसलिए प्रदेश पंचायत सचिव संघ के द्वारा दिनांक 10 मार्च को धर्मनगरी कवर्धा में बैठक कर निर्णय लिया गया दिनांक 17 मार्च को प्रदेश के समस्त सचिवें द्वारा विधानसभा घेराव एवं 18 मार्च से ब्लाक मुख्यालय में निश्चित कालिन हड़ताल प्रारंभ किया सचिवो ने बताया कि 1 अप्रैल को मंत्रालय घेराव करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश पंचायत सचिव संघ के आह्‌वान पर जनपद पंचायत लोरमी के पंचायत सचिव भी उक्त अवधि में हड़ताल विधानसभा घेराव, मंत्रालय घेराव में सम्मिलित रहेंगे।

इस अवसर पर प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ ब्लाक ईकाई लोरमी के अध्यक्ष राजकुमार साहू कार्यकारी अध्यक्ष रूपेन्द्र पटेल, चन्द्रहास साहू, हरिश वैष्णव गरिमा कैवर्त, संयोजक चित्रागद जायसवाल, सचिव शत्रुहन लाल डड़सेना, सह सचिव रीता लुनिया, महासचिव बेनीराम यादव, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश मरावी, ईश्वर कश्यप, हरि कुंभकार, कौशलेन्द्र राजपूत, ओमनारायण तिवारी, लता खत्री, महमूद बेग, केकमदास घृतलहरे, शरद सोनी, भूपेन्द्र कश्यप, मुन्नी ध्रुव, सरजूराम साह, शारदा मानिकपुरी, रोहित साहू, कौशलेन्द्र राजपूत, मालिक राम अनन्त सहित बड़ी संख्या में पंचायत सचिव उपस्थित रहे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS