डिप्टी सीएम की अनुशंसा पर तेलियापुरान, दाउकापा, खुड़िया में 30-30 लाख के महतरी सदन भवन का होगा निर्माण
3 नग महतारी सदन की स्वीकृति हुई कुल 90 लाख की


मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी – छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष में महतारी सदन निर्माण हेतु प्रदेश के 166 ग्राम पंचायतों के लिए 30-30 लाख रुपये राशि प्रदाय किया गया। लोरमी विधानसभा के क्षेत्रीय विधायक एवं उपमुख्यमंत्री अरुण साव के अनुशंसा पर लोरमी विकासखंड के तेलियापुरान, दाउकापा, खुड़िया तीन ग्राम पंचायतों में नवीन महतारी सदन निर्माण के लिए 30-30 लाख रुपये का अनुमोदन प्रदाय किया गया है। वही कार्य एजेंसी मुख्य अभियंता, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, विकास आयुक्त कार्यालय, विकास भवन, नवा रायपुर अटल नगर को नियुक्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार महतारी सदन का निर्माण लगभग 25 सौ वर्गफुट में कराया जाएगा। सदन में कमरा, शौचालय, बरामदा, हाल, किचन और स्टोररूम जैसी सुविधाएं रहेगी। पानी के लिए ट्यूबवेल के साथ वाटर हार्वेस्टिंग भी किया जाएगा। महिलाओं की सुरक्षा के लिए इसमे बॉउंड्रीवाल भी बनाये जाएंगे। महतारी सदन में सामुदायिक शौचालय का भी निर्माण किया जाएगा।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025