RECENT POSTS

रामजानकी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डिप्टी सीएम अरूण साव मंदिर पहुॅचकर पुजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये।

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

धुमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी मंदिरो में रात भर भजन कीर्तन चलता रहा

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

लोरमी – भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर नगर सहित आसपास क्षेत्र में कृष्ण जन्मोत्सव धुमधाम से मनाया गया वही टोलीयों के द्वारा मटकी बांध मटकी फोड़े जय श्री राधव माधव राधे-राधे के जयकार धोष किये साथ ही नगर के मंदिरो में रात हरि कीर्तन भजन चलता रहा है। रामजानकी मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर डिप्टी सीएम अरूण साव मंदिर पहुॅचकर पुजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना किये।

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पुरा क्षेत्र भक्तिमय भाव में डुबे रहे श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर सुबह से तैयारी किया गया, श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर नगर के रामजानकी मंदिर में महंत सीमांत जाॅनी दास के सानिद्धय में भगवान श्री कृष्ण राधा की विशेष पुजा अर्चना किया गया इस अवसर पर डिप्टी सीएम अरूण साव मंदिर पहुॅचकर श्री कृष्ण राधारानी एवं श्री रामजानकी की पुजा अर्चना कर क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली की कामना किये, इस अवसर पर मंदिर में हरि भजन कीर्तन का भी अयोजन किया गया व रात्रि में 12 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दौरान जमकर आतिशबाजी किया गया। लोरमी नगर के श्री राधाकृष्ण मंदिर, ठाकुर देव मंदिर, कंकालिन मंदिर में भी भगवान श्रीकृष्ण व राधारानी की विशेष पुजा अर्चना करते विशेष पकवान, मिष्ठान, मक्खन, दही, पंजरी का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया, श्रीकृष्ण के भक्तिमय में पुरा नगर रात्रि भर डुबे रहे। श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर नगर के कई स्थानो पर टोलियों के द्वारा मटकी बांधकर श्री कृष्ण के भक्तिमय गीतो के साथ झुमते हुए मटका फोड़े। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान विश्वजीत सिंह, चंद्रप्रभा वैष्णव, जनपद अध्यक्ष वर्षा विक्रम सिंह, गुरमीत सलुजा, विनय साहू, नपा अध्यक्ष सुजीत वर्मा, नपा उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, अनिल सलुजा, सुशील यादव, राकेश छाबड़ा, राजेन्द्र साहू, शैलेन्द्र सलुजा, रवि शर्मा, महेन्द्र खत्री, घंशु राजपुत, सुरेश शर्मा,निरंजन अग्रवाल, अविष यादव, नीतेश अग्रवाल, सोहन डड़सेना, आलोक शिवहरे, विश्वास दुबे, शशांक वैष्णव, घनश्याम यादव, छेदराम यादव, नरेन्द्र खत्री, सुरेश श्रीवास, विकास केशरवानी, हितेश सापरिया, दुष्यंत खत्री, समीर पाठक, अकाश वैष्णव हिमांशु यादव, मोनु यादव, अंकित यादव, आशुतोष केशरवानी, अंश पाठक, पप्पु चंदेल, आयुष पाठक, लता देवी, मंटी जायसवाल, श्रद्धा पाठक, डेजी छाबड़ा, सविता पाठक, उषा यादव, रामंचद्र कश्यप, सुनीता कश्यप, रेखा कश्यप, तारा कश्यप, स्नेहलता श्रीवास, प्रीति श्रीवास, समृद्धि पाठक, गार्गी पाठक, पुष्पा यादव, लक्ष्मी यादव, आदि ने पुजा अर्चना में शामिल हुये।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS