RECENT POSTS

राखी के अवसर पर उमड़ा भीड़, राखी दुकानो में पहुॅच रही है बहने,    ऑनलाईन खरीदी ने व्यापार को किया प्रभावित

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

राखी के अवसर पर उमड़ा भीड़, राखी दुकानो में पहुॅच रही है बहने

ऑनलाईन खरीदी ने व्यापार को किया प्रभावित

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

लोरमी – रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपनी भाईयों के कलाई में राखी बांधने के लिए बाजार पहॅूचकर कर खरीदारी कर रही है जिससे नगर के दुकानों में बहनों की लाईने लगी हुयी है सभी राखी, मीठा फल दुकानों में भीड़ देखने को मिला लेकिन कपड़ा दुकानों में खरीदी कमजोर बताया गया। नगर के व्यापारीयों ने बताया कि आॅनलाईन खरीदी के कारण व्यापार में काफी असर दिखने को मिल रहा है।

9 अगस्त शनिवार को भाई बहन का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन है रक्षाबंधन के अवसर पर फौव्वारा चैक से लेकर रानीगांव व आसपास के ग्रामों में राखीयाॅ की दुकान सजी हुयी है जहाॅ भाईयों के कलाई में बांधने के लिए राखीयाॅ खरीदने बहने राखी दुकानें में पहॅूच रही है। नगर के मुख्य मार्ग पर दुकान होने से जाम की स्थिति निर्मित हो गयी जिसे वाहनों का आवागमन में काफी परेशानी हो रहा थी। वही राखी त्योहार के अवसर पर फल दुकानों, होटलों में भाई को मीठा, नमकीन खिलाने के लिए मिठाई लेने उत्साह दिखाई दे रहा है। दुकानों में लगी भीड़ वही राखी के त्योहार के लिए बहने खरीदी के लिए निकल गयी है जिसके कारण होटल, राखी दुकान में भी भीड़ देखने को मिला है। वही बहनें समान थोड़ा महंगा होने के बाद भी खरीदी करने के लिए पीछेे नहीं हट रही है।

रक्षाबंधन के अवसर पर जहाॅ राखी दुकानों में भीड़ है साथ ही हाॅटल, फल दुकान में भी खरीदी किया जा रहा है राखी होने से पुरा नगर अच्छी मार्केटिंग हो रही है। लेकिन वही कपड़ा दुकान में कपड़ा खरीदी के लिए बहने व भाई कपड़ा दुकान में खरीदी करने कम लोग पहुॅच रहे है, कपड़ा व्यापारीयों ने बताया कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष 25 प्रतिशत मार्केटिंग हुया है आॅनलाईन खरीदी ज्यादा बढ़ गया है।

रक्षाबंधन के अवसर पर बहने अपने भाई के कलाई में बांधने के लिए फोटो युक्त राखी, रूद्राक्ष, तुलसी, तिरंगा, भीम, स्पाइडर, श्री कृष्ण, डोरेमान सहित काफी एक से बढ़कर एक डिजाइन के राखी खरीदी किया जा रहा है वही राखी 10 रूप्ये से लेकर 500-1000 रूप्ये तक राखी बाजार में उपलब्ध है।

समृद्धि पाठक,आद्या अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन का पवित्र पर्व है हम सभी बहने इस पर्व का साल भर से इंतजार करते है भाईयों के कलाई में बांधने के लिए राखीयाॅ खरीदी करने पहुॅचे है।

प्रीति श्रीवास ने कहा कि राखीयां पिछले वर्ष की तुलना में वही दाम है भाई – बहन के इस पर्व को मनाने में कोई कसर नहीं छोडेगे क्योंकि साल में एक ही बार यह राखी का पर्व आता है जब हम सभी बहन अपने भाई के कलाईयों में राखी बांधने का बेसब्री से इंतजार करते है।

आशीष डडसेना राखी व्यापारी ने बताया कि राखीयों के दाम पिछले साल की तरह कीमत में है 10 रूप्ये से लेकर 500 रूपये तक राखी उपलब्ध है, तुलसी, रूद्राक्ष, फोटो युक्त राखी की दिमांड बढ़ी हुयी है।

विकास केशरवानी कपड़ा व्यापारी ने बताया कि मार्केटिंग है लेकिन हर वर्ष की तुलना में इतना नहीं है राखी एक दिन बचा है शुक्रवार को अच्छा व्यापार हो जाये तो अच्छा रहेगा।

रितेश सलुजा कपड़ा व्यापारी ने बताया कि आॅनलाईन की खरीदी होने के कारण व्यापार कमजोर है बहुत कमजोर रहा इस बार का रक्षाबंधन में कपड़ा का व्यापार।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS