
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – लोरमी भाजपा मण्डल के द्वारा जनसंघ के संस्थापक डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर संगोष्ठी आयोजित किया सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उनके छायाचित्र पर माला एवं पुष्पार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस दौरान रवि शर्मा ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर की अखंडता एवं धारा 370 के लिए अपना बलिदान दिया था केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देकर, पूर्वी पाकिस्तान के हिंदुओं की प्रताड़ना ने डॉक्टर मुखर्जी को झकझोर कर रख दिया था, भारतीय लोकसभा के सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री को अब्दुल्ला सरकार ने संदिग्ध अवस्था में कैद कर रखा था इस कैद के दौरान पंडित नेहरू के श्रीनगर यात्रा हुई थी लेकिन उन्होंने डॉक्टर मुखर्जी से मिलना मुनासिब नहीं समझा उनकी मृत्यु के बाद तक का दिन नेहरू जी ने कोई जांच भी नहीं कराई कार्यकर्ताओ को राजेंद्र सलूजा, संतोष साहू फौजी, शंकर खत्री, महेंद्र खत्री, सुजीत वर्मा, अंजना देवी दास ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष सुशील यादव ने एवं आभार महामन्त्री संदीप सोनी ने किया। बैठक में महामंत्री सावित्री राजपुत, रामावतार राजपुत, अशोक जायसवाल, विकास केशरवानी, सुरेश श्रीवास, अलोक शिवहरे, शैलेन्द्र सलुजा, बनवारी अग्रवाल, हरीकिशन खत्री, राकेश गुप्ता, रेखा ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
