मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – लोरमी विधायक व उपमुख्यमंत्री अरुण साव 3 दिसम्बर आज ही एक दिन लोरमी क्षेत्र से रिकार्ड मतो से ऐतिहासिक जीत दर्ज किए थे, ऐतिहासिक जीत के एक वर्ष पूर्ण होने पर लोरमी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा माँ माहामाया मन्दिर में पूजा अर्चना कर आरती कर कामना किये, इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा आतिशबाजी करते हुए मन्दिर प्रांगण से उत्साह रैली निकाले इस दौरान नगर भ्रमण करते हुए नगर के मुख्य चौक फव्वारा, मुंगेली रोड, पुराना बस स्टैण्ड, तहसील चौक तक रैली निकाल आतिशबाजी किये। इस दौरान कार्यकर्ताओ के द्वारा विकास कार्यो के बारे में बताए।
आपको बता दे कि लोरमी विधायक व उपमुख्यमंत्री अरुण साव विधायक बनने के बाद लोरमी क्षेत्र के विकास के लिए करोड़ो की सौगात का तोहफा लोरमी क्षेत्रवासियों को दिए है, आने वाले समय मे और भी विकास कार्यो की सौगात क्षेत्रवासियों को मिलेगी। उत्साह रैली के दौरान धनीराम यादव, गुरमीत सलूजा, विनय साहू, विक्रम सिंह, अंकिता शुक्ला, रवि शर्मा, महाजन जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, विश्वास दुबे, अशोक शर्मा, निरंजन अग्रवाल ,बनवारी अग्रवाल, अभिषेक पाठक, नरेन्द्र खत्री, रामवतार राजपूत, अविष यादव, घनश्याम खत्री, धर्मेंद्र गिरी, रिक्की सलूजा, घँशु राजपूत, सोहन डड़सेना, सुरेश श्रीवास, पवन खत्री, भूपेंद्र ठाकुर, रवि शुक्ला, सुशील यादव, अमिताभ तिवारी, नरोत्तम राजपूत, राजेन्द्र साहू, विकास केशरवानी, नितेश मिंटू अग्रवाल, श्रेय त्रिपाठी, मुकूल तिवारी, दुष्यंत खत्री, राहुल चौबे, विष्णु रजक, मोटू गुप्ता, पवन गुप्ता सहित आदि काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
क्षेत्र के विधायक एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण को निर्वाचित होने के बाद सफलता पूर्वक एक वर्ष बीत जाने के बाद क्षेत्र दिशा दशा बदलने के लिए बड़ी विकास कार्य स्वीकृति कराए गए है। इसी के साथ मुख्यमंत्री विष्णु देव की भाजपा सरकार की एक वर्ष सफलता के स्वर्णिम कार्यकाल के लिए जाना जायेगा।
विधायक अरुण साव के एक वर्ष में क्षेत्र दिए गये सौगात में –
कृषि क्षेत्र में मंडी बोर्ड के माध्यम से विभिन्न धान खरीदी केंदों में गोदाम एवं किसान कुटीर के लिए ₹562.50 करोड़ की स्वीकृति।
महिला सशक्तिकरण हेतु-
महिला सशक्तिकरण के दिशा में शानदार पहल…
पांच ग्राम पंचायतों में महतारी सदन की स्वीकृति लागत 1 करोड़ 25 लाख स्वीकृति….
शिक्षा क्षेत्र हेतु-शिक्षा के क्षेत्रों में सीएसआर मद से विभिन्न उकूलों में 28 मॉडल क्लास की स्थापना ग्राम खुड़िता में प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छत्रावास की स्थापना ग्राम खुड़िया में प्री-मैंट्रिक अनुसूचित जनजाति बालक छात्रवास की स्थापना…
- ग्राम खुड़िया में पोस्ट मैट्रिक अनुसूचित जनजाति चालवा छावास की स्थापना मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से स्कूलों में विभिव्ण विनर्माण कार्य के लिए
1 करोड़ 5 लाख रुपए की स्वीकृति
स्वास्थ्य क्षेत्र हेतु
तीन तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना खाम्ही, अखरार एवं डिंडोरी चि. मुख्यमंत्री अधोरारणमा मद से विभिात निर्माण कार्यों के लिए 36 लाख रुपए की स्वीकृति।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास लोरमी में निर्माण कार्यों के लिए कुल – 834.41 लाख रुपए की स्वीकृति।
योजना के लिए विधायक मद से 147.00 लाख रुपए की स्वीकृति
अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण (2023-24)-279.00 लाख रुपए की स्वीकृति • मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास (2024-25)-10.20 लाख रुपए की स्वीकृति।
मनरेगा (2023-24)-402.21 लाख की स्वीकृति
विकासखण्ड लोरमी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में लाभावितों की सूची (BOC)
मुख्यमत्री दिव्यांग मृत्यु सहायता योजना से लाभर्थी – 06
मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण योजना से लाभवित-44
मिनी माता महतारी जतन योजना से लाभविश- 31
छात्रवृत्ति योजना से लाभक्ति-252
मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना से लाभवित-2
विकासखण्ड लोरमी के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में लाभावितों की सूची (Low)
- असंगठित कर्मकारों के बच्चे हेतु छात्रवृति योजना से लाभक्ति – 41, असंगठित कर्मकार लहतारी जतन योजना से लाभवित 28 • असंगठित कर्मकार वृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना
लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न विकास कार्य-
बोडतरा-सिलतरा मार्ग एवं बिजराकापा-बैगाकापा मार्ग
बैजलपुर-रजपालपुर- नथेोलपारा मार्ग एवं बोधापारा बोड़तरा मार्ग का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण
मुख्य मार्ग कोटा लोरमी पंडरिया मार्ग से नया बस स्टैण्ड लोरमी गुरुद्वारा तक पहुंच मार्ग का निर्माण • तुलसाघाट से नवाडीह एवं मुख्यमार्ग से लगरा
हाईस्कूल तक पहुंच मार्ग
- मनकी डबरी से उरईहा नवरंगपुर पहुंच मार्ग
धोबघट्टी से बस्ति तक मार्ग निर्माण कार्य • 01 जनवरी 2024 से अब तक नगर पालिका परिषद, लोरमी में 2028.13 लाख रुपए की विभिन्न कार्यो के
विकास कार्यों की स्वीकृत की गई • लोक निर्माण विभाग द्वारा वर्ष 2024 में अब तक विधानसभा लोरमी में कुल 15651. 540 लाख रु.की स्वीकृति प्रदान की गई।
वन ग्रामों में मोबाइल टावरों की स्थापना की लिए विशेष पहल (कार्य प्रगतिरत)
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
लोरमी विधानसभा क्षेत्र में जाल गठन मिशन अंतर्गत 267
योजनाएं रासि रुपए 26200.75 लाख की स्वीकृति • 72483 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पेयजल आपूर्ति
+25 प्रागॉर्न हर घर जल का कार्य पूर्ण, रोष कार्य प्रगठित्त
206 ग्रामों के 59612 परिवारों हेतु राशि रुपए 29011.99
लाख की खुड़िया समूह फल प्रदाय योजना स्वीकृत जिसमें
विधानसभा क्षेत्र लोरगी के 84 ग्राग एवं 27627 परिवार को
खुड़िया जलाशय के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की आरोगी।
विद्युत क्षेत्र हेतु
नवलपुर, अबरार, एवं नवरंगपुर में सब स्टेशन • तीन तीन सब स्टेशनों में पतिर अमोटिंग की स्वीकृति। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा
नगर पालिका परिषद, लोरमी में
विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति
- मानस मंच उन्नयन कार्य, अधोसंरचना मद अंतर्गत सी. सी. रोड एवं नाली निर्माण कार्य
रानीगांव तालाब एवं मुतिधाम सौंदर्याकरण ,
प्रवेश द्वार बिलासपुर रोड, मुंगेली रोड, पंडरिया रोड निर्माण कार्य
कर्मा माता चौक वार्ड एवं 11 अम्बेडकर चौक 15 में विकास कार्य। अटल परिसर एवं मूर्ति स्थापना ,15 वां वित्त आयोग जद के अंतर्गत सी.सी. रोड एवं नाली चार्ड क. 08 रात्रीगांव एवं 10 में आर.सी. सी. पुलिया निर्माण कार्य
01 जनवरी 2024 से अब तक कुल नगर पालिका परिषद, लोरमी में 2028.13 लाख रुपए की विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृत की गई।