
आयुर्वेद के महत्व को रंगोली के माध्यम से बताया सेमरसल के बच्चों ने
सेमरसल में आयुर्वेद आधारित रंगोली प्रतियोगिता हुआ संपन्न

आयुर्वेद दिवस पर सेमरसल में रंगोली प्रतियोगिता आयोजित
रंगोली प्रतियोगिता में ममता एवं चांदनी अव्वल

जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
लोरमी – राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर भारत की महान खोज आयुर्वेद चिकित्सा और आयुर्विज्ञान ही है। जिसे वर्तमान समय में नई पीढ़ी को बताना बहुत आवश्यक है। इसी उद्देश्य की पूर्ति और जन जागरूकता के तहत आयुर्विद्या कार्यक्रम के अंतर्गत शास.पूर्व माध्य.शाला सेमरसल में आयुर्वेद के विषयों पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता संपन्न हुआ। जिसका थीम त्रिदोष- वात, पित्त, कफ, पंचमहाभूत, षडरस, पंच तत्व सहित स्वस्थ स्त्री एवं सशक्त परिवार जैसे लोक महत्व के बिंदुओं को रेखांकित करते हुए पर रंगोली प्रतियोगिता कराई गई। साथ ही संकल्प वृक्ष बनाकर विद्यार्थियों ने आयुर्वेद जीवनशैली को अपने जीवन संकल्प के रूप में प्रस्तुत किया। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने सुंदर चित्रकला कौशल का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न रंगों से आयुष उद्देश्यों को पूरा करते हुए चित्र संयोजन किए। चमकदार रंगोलियों को देखकर बच्चों ने बहुत ही आसानी से गूढ़ बातों को स्वत: ही सीखने का प्रयास किया। वर्तमान समय में आयुर्वेद की महिमा को जन-जन तक लाने और जीवन शैली में व्यापक स्तर पर बदलाव लाने की सीख लेनी चाहिए। इस अवसर पर शिक्षकों ने बच्चों को समय सारणी का पालन करते हुए प्राकृतिक चीजों से बनी वस्तुएं को उपयोग करने और स्वस्थ जीवन शैली में व्यायाम, दौड़, कसरत, आसन, प्राणायाम को सम्मिलित करने का आह्वान किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता पटेल एवं चांदनी, द्वितीय स्थान परमेश्वरी साहू एवं ज्योति, तृतीय स्थान मेघा ध्रुव एवं ज्योति प्राप्त किए। प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को उपहार भेंट किया गया। इस अवसर पर आयुष चिकित्सक डॉ आफरीन खान, प्रधानपाठक आत्माराम कश्यप, राजकुमार कश्यप, राकेश पांडेय, उमाशंकर सिंह राजपूत, पुष्पा चतुर्वेदी एवं बहुद्देशीय कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
- अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी - January 17, 2026
- युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर - January 16, 2026
- 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल - January 15, 2026




