होली के दूसरे दिन दुःख की लहर , नदी में डूबने से वृद्ध की मौत,

Picture of Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – होली के दूसरे दिन परिवार में मातम छाया परिवार के बुजुर्ग मुखिया का नदी में डूबने से हुई मौत।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 5 निवासी अनुज राम साहू पिता स्व श्रवण साहू उम्र 70 वर्ष जो कि प्रतिदिन की भांति आज दिनांक 15 मार्च शनिवार को आज सुबह 6 बजे बजारपारा स्थित रपटा घाट नदी में नहाने के लिए गया हुआ था इस दौरान नदी में डूबने से मौत हो गयी।

पचरीघाट में पहुँचे कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हम नदी के पास आये थे तो नदी में एक बृद्ध की लाश नदी ऊपर उफली हुई थी पास जाकर देखे तो पान ठेला दुकान चलाने वाले कनक जनक साहू के पिता थे जिसकी सूचना आसपास के लोगो और परिवारजनों को सूचना दिए साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दिए वही उपस्थित लोगों के दारा मृतक के शव को नदी से बाहर निकाल। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वही पुलिस विवेचना में जुट गयी है।

कपड़ा, ब्रश किनारे में रखा रहा –

आपको बता दे कि मृतक अनुज राम साहू जो कि नदी में प्रतिदिन नित्य क्रिया, स्नान कर रपटा किनारे स्थित मंदिर सफ़ाई पूजा कर घर आते थे। आज भी गए हुए थे जहां नदी में डूबकर मौत हो गयी वही मृतक अनुज राम के कपड़े, ब्रश, गुड़ाखु पचरी में रखाये हुए मिले।

होली की दूसरे दिन परिवार में शोक की लहर

रंग का पर्व होली की जहां बीते दिन 14 मार्च शुक्रवार को खुशियां मनाया गया वही दूसरे दिन 15 मार्च को वार्ड क्रमांक 5 के साहू परिवार में शोक की लहर छा गयी है साहु परिवार के मुखिया अनुज राम साहू का नदी में डूब जाने से हुई मौत ने पूरे परिवार में शोक की लहर छा गयी

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!