केसरवानी वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने लिया शपथ

लोरमी- केसरवानी वैश्य समाज के नगर सभा महिला ,तरुण सभा के नवनियुक्त पदाधिकारीयो ने शपथ ग्रहण हर्षोल्लास पूर्वक सीता पैलेस में सम्पन्न हुआ।समाज के वरिष्ठ लोगो मे कश्यप जी की पूजा अर्चना एवं आरती कर समाज के संरक्षको श्रीफल भेंटकर सम्मान किये। राम कुमार केसरवानी, शिव कुमार केसरवानी, रत्नमानी केसरवानी छेदीलाल गुप्ता , नूतन गुप्ता पत्रकार, संजय केसरवानी जानकी देवी केसरवानी परमेश्वरी देवी गुप्ता का श्रीफल फूल मालाओं के साथ सम्मान किया गया।
प्रारंभ में अखिल भारतीय केसरवानी वैश्य सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य सभा रतनमणि केसरवानी के द्वारा केसरवानी वैश्य नगर सभा , महिला सभा एवं तरुण सभा लोरमी के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो का शपथ ग्रहण कराया गया। उक्त शुभ अवसर पर समाज के महिलाओं बच्चों एवं युवाओं के द्वारा सुमधुर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई साथ ही पिछले सत्र 2024 25 में अध्ययन के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

तत्पश्चात केसरवानी वैश्य नगर सभा लोरमी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमेश्वर गुप्ता जी के द्वारा अपना अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया गया तथा सभी आगंतुकों अतिथियों एवं समाज के सदस्यों के प्रति सफल कार्यक्रम के लिए आभार प्रदर्शित किया गया।
छत्तीसगढ़ केसरवानी वैश्य सभा लोरमी के तीनों विंगों के पदाधिकारीयों के नाम निम्न अनुसार हैं।
केसरवानी वैश्य नगर सभा लोरमी पदाधिकारी गण
अध्यक्ष – परमेश्वर गुप्ता , उपाध्यक्ष -लक्ष्मी गुप्ता , महामंत्री -आनंद गुप्ता , कोषाध्यक्ष – संदीप केसरवानी , सह सचिव महावीर केसरवानी जी , राकेश गुप्ता ,संगठन मंत्री विकास केसरवानी जी, सांस्कृतिक सचिव धर्मेश केसरवानी जी , मीडिया प्रभारी लक्ष्मी नारायण गुप्ता। महिला सभा में अध्यक्ष मिथिला केसरवानी , उपाध्यक्ष श्वेता केसरवानी उपाध्यक्ष सुलेखा केसरवानी उपाध्यक्ष नीतू नंदकिशोर गुप्ता महामंत्री कविता केसरवानी, कोषाध्यक्ष प्रियंका गुप्ता सह कोषाध्यक्ष संध्या गुप्ता सांस्कृतिक सचिव सारिका गुप्ता, अलका गुप्ता , सह सचिव -पूजा शुभम गुप्ता, साक्षी गुप्ता, अंजली गुप्ता। तरुण सभा-अध्यक्ष देवेंद्र केसरवानी उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता महामंत्री राहुल केशरवानी कोषाध्यक्ष शुभम केशरवानी सहसचिव कृष्ण कुमार गुप्ता संगठन मंत्री कौशल गुप्ता सांस्कृतिक सचिव आशुतोष केसरवानी सामिल है।
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025
- चिरायु टीम ने सेमरसल स्कूल में बच्चों की सिकलसेल जांच की - October 17, 2025
- लोरमी नगर में अब तीसरी नजर की रहेगी नजर, सीसीटीवी कैमरा से रहेगी सतत निगरानी - October 17, 2025