RECENT POSTS

लोरमी नगर पालिका में कांग्रेस पार्षद दल में नई जिम्मेदारियां, सालिक नेता प्रतिपक्ष, सीमा त्रिपाठी उपनेता प्रतिपक्ष

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – नगर पालिका परिषद लोरमी के वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद सालिकराम बंजारे को कांग्रेस पार्षद दल का नेता प्रतिपक्ष तथा वार्ड क्रमांक 3 की पार्षद सीमा मनीष त्रिपाठी को उप नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है। यह आदेश जिला कांग्रेस कमेटी मुंगेली द्वारा जारी किया गया।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम वर्मा की अनुशंसा पर की गई इस नियुक्ति की जानकारी महामंत्री संगठन एवं प्रशासनिक संजय यादव द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में दी गई है। पत्र में कहा गया है कि सालिकराम बंजारे और सीमा मनीष त्रिपाठी पार्टी की नीति, विचारधारा और अनुशासन का पालन करते हुए विपक्ष की भूमिका को प्रभावी ढंग से निभाएंगे।

जिला कांग्रेस को उम्मीद है कि दोनों जनहित में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

इस दौरान नेता प्रतिपक्ष सालिकराम बंजारे व उप नेता प्रतिपक्ष सीमा मनीष त्रिपाठी के द्वारा कहा गया कि पार्टी के द्वारा जो जिम्मेदारी हमे सौपी गयी है उसे हम सत्य निष्ठा और ईमानदारी के साथ साथ निर्वहन करेंगे।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS