RECENT POSTS

एम जे डी शास इंग्लिश school लोरमी मे N.D.R.F राष्ट्रीय आपदा राहत बल नई दिल्ली इकाई के द्वारा जीवंत प्रदर्शन

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्यूरो चीफ- जितेन्द्र पाठक

एम जे डी शास इंग्लिश school लोरमी मे जिलाधीश कुंदन कुमार I. A. S. के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से आज दिनांक 23/07/25 को N. D. R. F राष्ट्रीय आपदा राहत बल नई दिल्ली इकाई के द्वारा S. D. M.अजीत पुजारी, तहसील दार लोरमी शेखर पटेल, नायब तहसीलदार लोरमी सोनी, S. D. O. Res राठौर,शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष विश्वास दुबे की गरिमामयी उपस्तिथि मे सामान्य जन जीवन मे घटित होने वाली आपदाये हृदयाघात, सर्पदंश, मांसाहार करने वाले लोगो के गले मे फसे कांटे, छोटे बच्चों के गलेमे फसे खाद्य पदार्थ के कण को बिना किसी चिकित्सिय मदद के आसानी से बाहर करने के उपयोगी तरीके की विधि बहुत सरल से छात्र छात्राओं को समझाया. NDRF टीम प्रमुख बारीक़ सर, विकास शर्मा सर, त्रिपाठी सर ने छात्र छात्राओं को डेमो के माध्यम से लगभग 02 घंटे मे जीवंत प्रदर्शन कर सभी उपस्थिटो कोमंत्रमुग्ध कर दिया. छात्र पार्थ शर्मा, ईशान वैष्णव सक्षम गुप्ता ने CPR तकनीक का डेमो कर जीवन बचाने की विधि को प्रदर्शित किया. हेल्थ केयर की शिक्षिका प्रणिता दास, जीव विज्ञानं की व्याख्याता अंकिता जानसान ने छोटे बच्चों के कंठ मे अवरुद्ध खाने को कण को सरल तरीके से बाहर निकालने की विधि को साकार करके दिखाया. SDM श्री पुजारी ने इस अवसर पर सभी को टीम के द्वारा बताये तरीको से पीड़ित लोगो के जीवन रक्षा विधि को याद कर दैनिक जीवन मे पालन करने का सलाह दिया. तहसीलदार श्री पटेल ने मलखारोदा विकासखंड के गांव पीहरीद की घटना का जिक्र करते हुए बताया की इसी टीम के साथ एक बोरवेल मे नीचे गिरे एक बच्चे को जीवित p104 घंटे की अथक प्रयास से बाहर निकाला था. आभार प्रदर्शन करते हुए संस्था के प्राचार्य अरुण जायसवाल ने बताया की जो विधि हम लाखो रूपये खर्च करके नहीं जान सकते आज कलेक्टर कुंदन कुमार के प्रयास से इन बच्चों को मुफ्त मे टीम द्वारा बताया गया. कार्यक्रम मे व्याख्यात्ता
चेलक, आनंद, श्रीमती अंकिता, श्रीमती कंचन. ममता कौशिक. मोनिका कौशिक, माहेश्वरी पात्रे, गरिमा पाठक विजय vishwkarma,पियूषा चौधरी,चंद्रप्रकाश साहू, मिथलेश साहू,शिफाली सोनी, प्रणिता दास चंद्रशेखर श्रीवास, चन्द्रसेन ध्रुव, संतोष मारकम, धनंजय लहरे ने सहयोग प्रदान करते हुए योगदान दिया 👆

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS