मुंगेली व्यापार मेला 2024 मुंबई रॉक लाइव एण्ड ब्लिस डांस ट्रुप कोलकाता टीम की होगी रंगारंग प्रस्तुति

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

खबर को सुनने के लिए यहां पर क्लिक करें

मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक

मुंगेली – मुंगेली व्यापार मेला के छठवें दिन दोपहर में व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता संपन्न हुआ व्यंजन सजाओ प्रतियोगिता में 35 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया है। शाम 6 बजे मुंगेली व्यापार मेला का एक और आकर्षक कार्यक्रम मुंगेली श्री (बॉडी बिल्डिंग) मंच से संपन्न होगा ।

रात्रि कालीन कार्यक्रम में आज मुंगेली व्यापार मेला के छठवें दिन मुंबई रॉक लाइव बैंड एंड ब्लिस डांस ट्रुप कोलकाता टीम के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा किया जाएगा । मुंबई रॉक लाइव बैंड एंड ब्लिस डांस ट्रुप कोलकाता टीम अपने बैंड टीम के साथ देश के अलग – अलग बड़े शहरों में अपनी प्रस्तुति देते हैं । इस कार्यक्रम की लोकप्रियता को देखते हुए शहर से भारी संख्या में श्रोताओं की पहुंचने की संभावना है । मुंगेली व्यापार मेला अपने नवें वर्ष के आखिरी दिन होने के कारण लोग पहुंचने वाले हैं । लोग खरीदारी करने के लिए दोपहर में आते हैं । विद्यालय बच्चों की संख्या दिन में अधिक देखी जाती है । झूले के आसपास बच्चों का उत्साह देखते ही बनता है । मुंगेली व्यापार मेला वास्तव में मुंगेली का त्यौहार बना हुआ है ।

व्यापार मेला को सफल बनाने में सँस्था के संयोजक रामपाल सिंह, सहसयोंजक रामशरण यादव, अध्यक्ष महावीर सिंह, सचिव विनोद यादव, कोषाध्यक्ष धनराज परिहार, दिनेश गोयल, सतपाल मक्कड़, गोखलेश सिंह, विकास जैन, दीपक जैन, श्रेणिक पारेख, गौरव जैन, आशीष सोनी, अनीश जैन, नीलेश केशरवानी, देवेंद्र परिहार, गिरीश सुथार, रणवीर सिंह, अनुराग सिंह, सूरज मंगलानी, देवशंकर श्रीवास्तव, कोमल चौबे, आशीष सिंह, राहुल साहू, सुनील वाधवानी, मुकेश पांडेय, रघुराज सिंह, नागेश साहू, पप्पू शर्मा, राहुल मल्लाह, पवन यादव, श्रेयांश बैद, वैभव ताम्रकार, रॉकी सलूजा, चित्रकान्त सिंह, रवि साहू, संतोष जांगड़े, आर्या सिंह, अजय चंद्राकर, दिलबाग सिंह, श्रीओम सिंह, धीरज लोढ़ा, सुरेश यादव, अमित साहू, देवेंद्र सिंह, वासु पांडेय सहित सँस्था के सभी सदस्य सक्रियता के साथ लगे हुवे है।

ashwani agrawal
Author: ashwani agrawal

Leave a Comment

Leave a Comment

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

error: Content is protected !!