लोरमी – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने लंबित मामलों के निकाल, महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड के मामलों में त्वरित कार्यवाही करने दिये गये निर्देश।
अवैध मादक पदार्थ, नशीली दवाईयों व अन्य सुखे नशो पर सख्त कार्यवाही करने और इस प्रकार के अवैध गतिविधियों में शामिल संगठित अपराधियों पर PIT NDPS ACT के तहत् कार्यवाही करने हेतु दिये गये निर्देश। आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्रार्न्तगत रहने वाले निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाशों की सतत् निगरानी करने व आवश्यकता पड़ने पर उनके जिला बदर हेतु आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये।
गौरतलब है कि दिनांक 9 दिसम्बर को पुलिस अधीक्षक, मुंगेली भोजराम पटेल के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में जिले की अपराध समीक्षा बैठक की गई। अपराध समीक्षा बैठक मे जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं सभी थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
अपराध समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतू आवश्यक निर्देश दिये, जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियो को स्पष्ट रूप से हिदायत दिया गया कि महिला-बच्चों से संबंधित अपराध तथा गंभीर अपराधों एवं पूर्व वर्ष के लंबित प्रकरणो को शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही कर निराकरण करने निर्देशित किया गया साथ ही जिले के सभी पर्यवेक्षण अधिकारियो को 01 वर्ष या उससे अधिक समय के लंबित प्रकरणों की लगातार समीक्षा करने निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्पष्ट रूप से कहा गया किया कि लंबित मामलों के निराकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी एवं निष्ठापूर्वक करें और जिले मे कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने मे किसी भी प्रकार से कोताही ना बरतें।
क्राईम मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक ने आगामी चुनाव के मद्देनजर जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाश, सजायाबों एवं कानून व्यवस्था निर्मित करने वाले आदतन अपराधियों पर सतत निगाह रखने तथा पूर्व आपराधिक रिकार्ड के अनुरूप जिला बदर की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया एवं अधिक से अधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने व बांउण्ड ओवर हेतु निर्देशित किया गया व नाबालिग व गुम इंसान के मामलों में उनकी पता तलाशी हेतु थाना स्तर पर टीम बनाकर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा, गांजा, एवं अन्य मादक पदार्थो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया साथ ही जिले की कानून व्यवस्था को मजबुत बनाने के लिए आम जनता के साथ घनिष्ठ संवाद और जुड़ाव को जोर दिया, उन्होने कहा कि आसूचना संकलन के लिए स्थानीय नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपुर्ण है। सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है वे अपने क्षेत्र मे सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से नागरिकों का विश्वास जीतें और अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाएं एवं एनसीसीआरपी में पोर्टल में लंबित साइबर फ्रॉड के मामलों में आरोपियों की पता तलाश कर उनकी गिरफ्तारी करने निर्देश दिये गये। उक्त बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, नवनीत कौर छाबड़ा, विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी लोरमी माधुरी धिरही, अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली एस.आर. घृतलहरे, उप पुलिस अधीक्षक पथरिया, नवनीत पाटिल एवं जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।