RECENT POSTS

नगदी रकम चोरी करने वालों पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही आरोपियों से नगदी रकम 55,000 रूपये बरामद कर किया गया गिरफ्तार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal


नगदी रकम चोरी करने वालों पर मुंगेली पुलिस की बड़ी कार्यवाही
आरोपियों से नगदी रकम 55,000 रूपये बरामद कर किया गया गिरफ्तार
आरोपियों के विरूद्ध थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 399/25 धारा 305 बीएनएस के तहत् आरोपियों के विरूद्ध किया गया कार्यवाही

मुंगेली ब्यूरो – जितेन्द्र पाठक
प्रार्थी राजेश कुमार साहू पिता दाऊलाल साहू उम्र 35 वर्ष निवासी झझपुरी कला थाना लोरमी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.06.2025 को अपने मकान बिक्री के बयाना रकम 01 लाख रूपये को प्रार्थी के घर से कोई अज्ञात चोर के द्वारा चोरी करने की सूचना पर थाना लोरमी में अपराध क्रमांक 399/25 धारा 305 बीएनएस पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम का पता तलाश लिया गया।
पतासाजी के दौरान साइबर सेल टीम मुंगेली को दिनांक 25.06.2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम झझपुरी कला के 02 व्यक्ति गांव में बकरा एवं शराब पार्टी कर रहे हैं, अत्यधिक खर्च कर रहे हैं और अधिक मात्रा में नगदी रकम रखे हुये है कि सूचना मिली जिसके संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा एवं उप पुलिस अधीक्षक लोरमी नवनीत पाटिल से मार्गदर्शन प्राप्त कर विवेचना कार्यवाही के दौरान संदिग्ध उक्त संदेहियों को घेराबंदी कर पकड़कर मनोवैज्ञानिक एवं तथ्यात्मक पूछताछ करने पर आरोपी रामलोचन साहू उर्फ गोलू एवं 01 विधि से संघर्षरत् बालक के द्वारा दिनांक घटना को प्रार्थी के घर जाकर उसके पेंट के जेब में रखे नगदी रकम 96500 रूपये को चोरी करना स्वीकार किये जाने पर आरोपी रामलोचन साहू उर्फ गोलू पिता मोतीराम साहू उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम झझपुरी कला थाना लोरमी एवं 01 विधि से संघर्षरत् बालक के कब्जे से चोरी गये रकम 55,000 रूपये बरामद कर जप्त किया जाकर विधिवत आरोपी रामलोचन साहू उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया तथा 01 विधि से संघर्षरत बालक को माननीय किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।


उपरोक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुशील कुमार बंछोर प्रभारी सायबर सेल मुंगेली, प्रआर. नरेश यादव, लोकेश राजपूत, यशवंत डाहिरे, नोखेलाल कुर्रे, रवि जांगड़े, आरक्षक भेषज पाण्डेकर, परमेश्वर जांगड़े, राहुल यादव, हेमसिंह, राकेश बंजारा, रवि मिंज, रामकिशोर कश्यप, महेन्द्र ठाकुर, बसंत कुमार, जितेन्द्र सिंह राजपूत एवं थाना प्रभारी लोरमी निरीक्षक अखिलेश वैष्णव सउनि. धर्मेन्द्र शर्मा, प्रआर. जयप्रकाश दुबे, आरक्षक देवीचंद नवरंग एवं धनंजय यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS