RECENT POSTS

स्कुल के हॉस्टल से चोरी करने वाले आरोपी पर मुंगेली पुलिस की कड़ी प्रहार

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक

मुंगेली नगर के पेण्डाराकापा स्कुल के हॉस्टल से चोरी करने वाले आरोपी पर मुंगेली पुलिस की कड़ी प्रहार

आरोपी एवं अपचारी बालक से बर्तन 02 नग गंजा, ढक्कन, 02 नग पंखा, 01 नग घटना मे प्रयुक्त राड को किया गया जप्त

आरोपियों के विरूद्ध थाना मुंगेली में अपराध क्रमांक 377/25 धारा 331(4),305(ए),3(5) बीएनएस के तहत किया गया कार्यवाही

दिनांक 22.08.2025 को प्रार्थी मुकेश उपाध्याय पिता स्व. श्री हरी उपाध्याय उम्र 35 साल निवासी कालीमाई वार्ड मुंगेली ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि विवेकानंद बाल कल्याण समिति मुंगेली संस्था के संचालित स्कूल सरस्वती शिशु मंदिर पेण्डाराकापा मुंगेली के हॉस्टल कक्ष का ताला टूटा हुआ है जिसमे से सामान 01 समई पीतल की थाली कॉस का लोटा, 02 बड़ा कढ़ाई 2 नग 03 बड़ा गंजा 3 नग 04 बड़ा गैस चूल्हा। 05 जामैट्री बाक्स 06 बोर केबल को बार-बार काटना, 07 ढोलक तबला मंजीरा हारमोनियम 08 ब्लूटूथ साउंड बाक्स बड़ा कुल जुमला कीमती करीबन 25000 रूपये को दिनांक 15.08.25 से दिनांक 18.08.25 के प्रातः 11.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप क्रमांक 377/2025 धारा थारा 331(4), 305(ए) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) ने चोरी के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुये जिला मुंगेली मे चलाये जा रहे अभियान *‘‘ऑपरेशन बाज’’* के तहत प्रकरण के अज्ञात आरोपियों एवं मशरूका बरामदगी हेतू निर्देशित किया ज्ञात आरोपियों व चोरी गये सामान की पतासाजी करने हेतू पुलिस टीम गठित किया गया। प्रकरण में विवेचना कार्यवाही के दौरान अज्ञात आरोपी की लगातार पतासाजी की जा रही थी, घटना स्थल आसपास के सीसीटीव्ही कैमरों तथा सायबर तकनीकी साक्ष्य एकत्रित कर तथा मुखबीर सूचना पर संदेही आरोपी (1) शिव यादव उर्फ शिव नारायण सिंह पिता स्व. डेरहा राम यादव उम्र 28 साल निवासी विनोबानगर मुंगेली थाना सिटी कोतवाली मुंगेली (2) विधि से संघर्षरत बालक को हिरासत मे लेकर पुछताछ किया गया जो घटना दिनांक को अपने साथी टाकेश्वर यादव उर्फ टनटन के साथ मिलकर सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पेण्डाराकापा मुंगेली का मेन गेट का बगल वाले गेट के ताला को लोहे के राड से तोड़कर स्कूल अंदर घुसकर स्टोर रूम के ताला को लोहे के उसी राड से तोड़कर आलमारी को तोड़कर आलमारी से पैसा खोजे जो नहीं मिला, आलमारी अंदर रखे समई पीतल के थाली कांच का लोटा एवं जमैटरी बाक्स को निकाले और स्टोर रूम में रखे 2 नग बडा कडाई, 02 नग गंजाए बडा गैस चुल्हा, बोर केबल के वायर ढोलक तबला मंजिरा हारमोनियमए ब्लूटूथ साउण्ड बाक्स को चोरी किये है। आरोपी शिव बादव व अपचारी बालक से चोरी गये मशरूका 02 नग गंजा एवं बकन व 02 नग पंखा एवं घटना में प्रयोग एक नग लोहे के राड को जप्त कर आरोपी शिव यादव को विधिवत गिरफ्तार किया गया एवं अपचारी बालक का सामाजिक परिस्थिति की पृष्ठिभुमि का फार्म भरकर अभिरक्षा मे लिया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया व एक अन्य आरोपी की पतासाजी जारी है।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली उप निरी. गिरीजाशंकर यादव, प्रआर.दिलीप साहू, आर. मनोज टण्डन, जलेश्वर कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Ashwani Agrawal
मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS