मुंगेली पुलिस द्वारा वर्ष 2019 मे लापता हुये नाबालिक बालक को दिल्ली से बरामद कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया
➡️ 07 साल बाद गुम बालक मिलने से प्रार्थिया मां एवं उनके परिजनो के चेहरे पर खुशी पायी गई एवं परिजनों के द्वारा मुंगेली पुलिस का किया गया आभार व्यक्त

ब्यूरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
मुंगेली – पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि गुम हुये बालक/बालिकाओं की बरामदगी/पता तलाश करने निर्देशित किया गया जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबडा एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी मुंगेली मयंक तिवारी के मार्गदर्शन पर थाना/चौकी मे लगातार गुम बालक/बालिका की लगातार पतासाजी की जा रही है, जिसके परिपालन में थाना सिटी कोतवाली मुंगेली प्रभारी उप गिरजाशंकर यादव के नेतृत्व मे वर्ष 2019 मे गुम हुये नाबालिक बालक को 07 साल बाद दिल्ली से बरामद कर परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।
मामले मे दिनांक 07.06.2019 को प्रार्थिया श्रीमती हेमा बाई पात्रे पति भागीनाथ पात्रे उम्र 45 वर्ष साकिन पीथमपुर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली छ.ग. ने रिपोर्ट दर्ज करायी की इसका नाबालिक बेटा उम्र करीबन 14 वर्ष जो बिना बताये कही चले गया है जिसका आसपास गांव रिश्तेदारों मे पता किये जो पता नही चलने पर थाना सिटी कोतवाली में गुम इंसान क्र. 39/2019, अपराध क्र.376/2019 धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया अपृहत बालक का वर्ष 2019 से लगातार पतासाजी की जा रही थी विवेचना पतासाजी दौरान वर्ष 2025 मे लगभग 07 वर्षों के बाद अपृहत बालक का दिल्ली मे होना पाया गया, जिसे दिल्ली पुलिस से सहयोग प्राप्त कर अपृहत बालक को मुंगेली पुलिस के द्वारा दिनांक 25.03.2025 को सकुशल बरामद कर सीडब्लुसी न्यायालय से कथन कराया गया जो किसी प्रकार का कोई घटना घटित नही होना पाया गया बाद परिजनो को अपृहत बालक को सकुशल सुपुर्द किया गया, लगभग 07 वर्षों के बाद अपृहत बालक (वर्तमान उम्र 21 वर्ष) को सकुशल देखकर प्रार्थिया मां व उसके परिजनो के चेहरे पर खुशी पाई गयी और परिजनो के द्वारा मुंगेली पुलिस को आभार व्यक्त किया गया।
उक्त कार्यवाही में गिरजाशंकर यादव थाना प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली, तारेलाल कश्यप, मनोज टण्डन, भागवत साहू की भूमिका सराहनीय रहा।