मुंगेली ब्युरो चीफ – जितेन्द्र पाठक
लोरमी – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला पंचायत सदस्यो का आरक्षण लिस्ट निकाला गया जिसमें मुॅगेली जिला के सभी ब्लाॅको का आरक्षण लिस्ट निकाला गया जिसमें कुल 12 जिला पंचायत सदस्या निर्वाचित होना है जिसमें 7 जिला पंचायत सदस्यों का महिला आरक्षण निर्धारित किया।
नगरीय निकाय चुनाव के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का भी संपन्न होना है जिसके लिए आरक्षण लिस्ट निकाला गया मुॅगेली जिला पंचायत के सभी जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण निकाला गया जिसमें डिण्डौरी क्षेत्र अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला), कोदवामहंत अनुसचित जनजाति (महिला), बोड़तराकला अनुसूचित जाति (महिला), मनोहरपुर अनुसूचित जाति (महिला), औराबांधा अनारक्षित (महिला), दशरंगपुर अनारक्षित (मुक्त) धरमपुरा अन्य पिछड़ा वर्ग (मुक्त), सेतगंगा अनुसूचित जाति (मुक्त), पण्डरभट्ठा अनारक्षित (मुक्त), लौदा अनारक्षित (मुक्त), लौदा अनारक्षित (महिला), जुनवानी अनारक्षित (महिला), मोहभट्ठा अनारक्षित (मुक्त) के लिए आरक्षण धोषित किया गया है।
लोरमी तहसील के पाॅचो जिला पंचायत सदस्य महिलाये होगी –
जिला पंचायत सदस्य का आरक्षण लिस्ट निकाला गया जिसमें लोरमी तहसील अंतर्गत पाॅच जिला पंचायत क्षेत्र आते है जिसमें डिण्डौरी, कोदवामहंत, बोड़तराकला, मनोहरपुर, औराबांधा से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित होते है इस बार सभी पाॅच जिला पंचायत सदस्य महिला के आरक्षित निकला है।