297 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन वितरित
जरूरतमंदों का योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य – उप मुख्यमंत्री श्री साव

मुंगेली ब्यूरो- जितेन्द्र पाठक
लोरमी – दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर करने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और समाज कल्याण विभाग के समन्वय से जिले में अनुकरणीय कदम उठाया गया है। इसी क्रम में लोरमी स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तीनों विकासखण्डों में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से जिले में 297 दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन वितरित किया गया है। लोरमी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री अरूण साव, कलेक्टर कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल, एसईसीएल के जीएम, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, जिपं उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत लोरमी अध्यक्ष श्रीमती वर्षा विक्रम सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सुजीत वर्मा मंच पर उपस्थित रहे।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री श्री साव ने कहा कि जिले में इस कार्यक्रम के माध्यम से 297 दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन वितरित किया गया है। आज से सभी चलने-फिरने में सक्षम हो पाएंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशानुरूप जरूरतमंदों का योजनाओं का लाभ दिलाना शासन की प्राथमिकता का कार्य है। उन्होंने साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड और समाज कल्याण विभाग को दिव्यांगजनों के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जरूरतमंद दिव्यांगजनों को आने वाले समय में कृत्रिम अंग भी प्रदान किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री श्री साव ने ‘‘गौ सेवा संकल्प अभियान’’ के तहत लोगों को गाय की सेवा, संरक्षण करने के लिए कहा। उन्होंने सभी लोगों को अभियान में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही जनप्रतिनिधियों को इस अभियान का नेतृत्व करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने आमजनों से आह्वान किया कि गौ माता की चिंता करते हुए गाय के संरक्षण और सेवा के लिए कार्य करें।

कलेक्टर ने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री श्री साव के प्रयासों से इतनी बड़ी संख्या में दिव्यांगजनों को अत्याधुनिक मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सुगम्य केन मिला है, जिले के लिए बहुत बड़ी बात है, यह बहुत पुरानी मांग थी, जो अब जाकर पूरी हो रही है। दिव्यांगजनों को चलने-फिरने सहित जो समस्या होती है, इससे उन्हें अब राहत मिलेगी। कलेक्टर ने केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं उप मुख्यमंत्री का आभार जताया। दिव्यांगजन कई क्षेत्रों में स्वयं में सक्षम होते हैं। उन्होंने एक स्थानीय दिव्यांग छात्र का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे उसने 76 प्रतिशत अंक लाकर 12वीं पास की और अब जोधपुर में पढ़ाई कर रहा है और आगे चलकर कलेक्टर बनना चाहता है। उन्होंने दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार स्वरोजगार या पढ़ाई के लिए ऋण उपलब्ध कराए जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक ने दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जुनून और दृढ़ता से सफलता आसान होगी। स्वयं को कभी कमजोर ना समझें, सशक्त और मजबूत रहते हुए आगे बढ़ें। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण मिलने से दैनिक दिनचर्या सहित अन्य कार्यों में राहत मिलेगी।
विभिन्न हितग्राहियों को किया गया लाभान्वित

कार्यक्रम में पीएम आवास योजनांतर्गत 05 लोगों को आवास स्वीकृति पत्र, 05 समूहों को चक्रीय निधि के तहत 15-15 हजार रूपए व 05 समूहों को सामुदायिक निवेश कोष के तहत 60-60 हजार रूपए का चेक, 10 लोगों को पेंशन स्वीकृति आदेश, 04 समूहों को 10 लाख 50 हजार रूपए का ऋण, 03 को राशनकार्ड, 03 को आयुष्मान कार्ड, 05 को नोनी सुरक्षा योजना का बाण्ड पेपर, 10 किसानों को अरहर बीज मिनी किट, 05 दिव्यांग विद्यार्थियों को एम.आर.किट, छड़ी, वाकर, थैर्पिक किट और 10 किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में धनीराम यादव, गुरमीत सलुजा, विनय साहू, विक्रम सिंह, जिला पंचायत सदस्य संजय रत्ना काठले, अनिता साहू, अंजना देवी, रवि शर्मा, जप उपाध्यक्ष राजेन्द्र साहू, उपाध्यक्ष अशोक जायसवाल, सुशील यादव, लेखराज ठाकुर, दिनेश कश्यप, विश्वास दुबे, महेंद्र खत्री, प्रदीप मिश्रा, दिनेश साहू, महाजन जायसवाल, रामावतार राजपूत, सन्तोष साहू फौजी, धँशु राजपूत, विकास केशरवानी, नरोत्तम राजपूत, शैलेंद्र सलुजा, विनोद राजपूत, सोहन डड़सेना, नरेंद्र खत्री, हितेश सापरिया, अभिषेक पाठक, आलोक शिवहरे, शिवशंकर यादव, घनश्याम यादव, दुष्यंत खत्री, छेदुराम यादव, तामेश्वर साहू, कमलेश श्रीवास, खडानन कश्यप, हरीकिशन खत्री, घनश्याम खत्री, मुकेश जायसवाल, देवेंद्र केशरवानी, सहित एसडीएम अजीत पुजारी, नायब तहसीलदार सीपी सोनी स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025