
ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक
लोरमी – पहलगाम में हुए अमानवीय आतंकी हमले में शहीद हुए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु मेडिकल संघ लोरमी द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया एवं शहीद स्मारक कैंडल जला श्रद्धांजलि दी गईं। इस अवसर पर केमिस्ट ब्लाक अध्यक्ष मिंटू छाबड़ा ने कहा कि इस कायराना हरकत ने मानवीय भावनाओं को आहत किया है, जो निदनीय है।

दुख कि इस घड़ी मे सारा देश सभी परिवार के साथ है। इस अवसर पर मेडिकल संघ के ब्लाक सचिव मुकेश कश्यप ,राजेंद्र साहू ,जीवन साहू,डा. संजय श्रीवास, सुरेश शर्मा, रंजीत छाबड़ा, मुकेश साहू, पंकज ठाकुर, राजेश साहू, अवधेश राजपूत, रमेश राजपूत बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे!

Latest posts by Jitendra pathak -जिला ब्यूरो मुंगेली (see all)
- डिंडौरी से बटहा तक तिरंगा यात्रा आज, शामिल होंगे साव - August 11, 2025
- आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने करका में जनजातीय बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन - August 10, 2025
- फास्टरपुर महाविद्यालय सेतगंगा में आयोजित हुआ दीक्षारंभ कार्यक्रम - August 8, 2025