
मां जगजननी दुर्गोत्सव समिति द्वारा किया जाएगा मातारानी का भव्य आगमन
जितेन्द्र पाठक की रिपोर्ट
मुंगेली – शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां जगजननी दुर्गोत्सव समिति थाना ग्राउंड लोरमी के द्वारा प्रतिवर्ष मातारानी की भव्य प्रतिमा का स्थापना किया जाता है साथ ही गरबा महोत्सव का भी आयोजन किया जाता है।

समिति के सदस्यों ने बताया कि पिछले 51 वर्ष से हमारी समिति के द्वारा मातारानी की भव्य प्रतिमा का स्थापना किया जाता है यह हमारा गौरवशाली 52 वां वर्ष है इस वर्ष माता रानी का भव्य आगमन किया जाएगा। शनिवार को शाम 5:00 बजे पंडरिया रोड रानीगांव से फवारा चौक होते हुए थाना ग्राउंड मां दुर्गा पंडाल तक बाजे गाजे के साथ आगमन किया जाएगा जिसमें रायपुर के कलाकार द्वारा स्केटिंग करते हुए रंगोली बनाया जाएगा, पटाखों के साथ भव्य आतिशबाजी की जाएगी, लाइटों के साथ लेज़र शो भी किया जाएगा। सभी नगर वासियों एवं क्षेत्र वासियों से निवेदन करते हैं कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता रानी के भव्य आगमन में सहभागी बने।
आयोजन को सफल बनाने आकाश केसरवानी, विश्वास दुबे, नरेंद्र खत्री, अमित दुबे,सोनू सपरिया, देवर्स सापरिया, मनीष सोनी, अमन सलूजा, गुड्डू गुप्ता, कृष्ण शर्मा, आवेश द्विवेदी, अमित मिश्रा, स्मारक श्रीवास्तव, चंकी दुबे, शुभम सलूजा,विशाल अग्रवाल, तुषार अग्रवाल ,रितेश सलूजा, पुनीत शर्मा, पार्थ शर्मा, सहित समिति के सभी सदस्य तैयारी में जुटे है, उपरोक्त जानकारी समिति प्रमुख प्रशांत शर्मा ने दी।
- गणेशपुरी कारिआम आश्रम में लक्ष्मीनारायण मंदिर में किया गया प्राण प्रतिष्ठा: स्वामी शिवानंद महाराज जी - October 19, 2025
- शासकीय प्राथमिक शाला गुनापुर में सुवा गीत एवं दीप सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन - October 19, 2025
- गुमशुदा की तलाश गुमशुदा की तलाश नाम-जयप्रकाश सुर्यवंशी (24 वर्ष) पिता रामकिशुन सूर्यवंशी - October 18, 2025