लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |
लेटेस्ट न्यूज़
अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जैतखाम को जलाने की की गई कोशिश शिकायत पर पुलिस ने विवेचना की जारी | युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दिलीप साहू व साथी योगेश डहरिया पर जानलेवा हमला, पशु तस्करों की दबंगई उजागर | 24 घंटे के भीतर चोरी के सामान को बरामद कर 02 आरोपी सहित कबाड़ी खरीददार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल | रूपये पैसे का लालच देकर सट्टा पट्टी एवं मोबाइल मे क्रिकेट माजा इलेवन एप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलाना पाये जाने से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल | आनंद मेला युवा महोत्सव 13 से, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन करेंगे शुभारंभ | सेवा • संकल्प • राष्ट्रभक्ति के भाव से ओतप्रोतसंभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं परिवार मिलन समारोह सम्पन्न |

RECENT POSTS

माजदा गाड़ी की ठोकर से गर्भवती महिला एवं उसके पति की मौत, बच्ची घायल

Picture of ashwani agrawal

ashwani agrawal

ब्युरो चीफ – जितेन्द्र कुमार पाठक

लोरमी – तेज रफतार वाहन ने फिर एक बार परिवार को उसके पति व बच्ची से अलग कर दिया, तेज रफतार वाहन के चपेट में आने से गर्भवती महिला एवं उसके पति की मौत हो गयी व बच्ची घायल हो गये। पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।

गौरतलब है कि तेज रफतार वाहन की चपेट में आने से किसी ना किसी का परिवार पुरा टुट रहा है लेकिन वाहनों की तेज रफतार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने पर अंकुश नहीं लग, एक बार ऐसा ही एक मामला लोरमी थाना अंतर्गत कालेज से कुछ दुर स्थित भाठापारा गांव के पास स्वराज माजदा गाड़ी क्रमांक सीजी 10 सी 3271 के वाहन चालत द्वारा लापरवाही पूर्वक तेज रफतार से चलाते हुए, माजदा गाड़ी के आगे से जा रही पल्सर मोटरसायकल गाड़ी सीजी 28 पी 6330 को पीछे से टक्कर मारते हुए बाईक सवार को रगड़ते हुए सीधे खेत के अंदर जा घुसी बाईक में सवार महिला रितु कुर्रे पति आकाश कुर्रे उम्र 26 वर्ष की मौत हो गयी है बताया गया है कि मृतिका महिला गर्भवती भी थी। वही मृतिका के पति आकाश कुर्रे, व बच्ची जोया कुर्रे को चोट लगने के कारण घायल हो गयी जिनका ईलाज 50 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार कर जिला हाॅस्पिटल रिफर कर दिया गया है। जहाॅ घायल आकाश कुर्रे का जिला हाॅस्पिटल में पहुॅचने तक मौत हो गया वही बच्ची का जिला हाॅस्पिटल में ईलाज चल रहा है।

मृतिका महिला के शव को लोरमी में व पति के शव को मुॅगेली में पीएम कराकर परिजनों को सौप दिया गया है वही पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले को विवेचना में ले लिया गया है।

माजदा में सवार थे कई लोग –

आपको बता दे कि जिस माजदा से मोटरसायकल को ठोकर मारा गया है उस माजदा वाहन में कई लोग सवार होकर बिलासपुर मार्ग की तरफ जा रहे थे मोटरसायकल को टक्कर मारने के बाद उक्त माजदा वाहन कुदते हुए सीधे खेत अंदर जा घुसी वही वाहन में सवार किसी लोगो को चोट नहीं आने की बात लोगो के द्वारा बताया जा रहा है। एक और बड़ा हादसा हो सकता था। वही धटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है दुघर्टना ग्रस्त गाड़ी को थाना में लाकर रख लिया गया है।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुॅचकर घायलो को अस्पताल लाया गया वहीं डाॅक्टरो ने महिला को मृत बताया पति एवं उसके बच्ची घायल हो गयी है। धटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया है।

मुंगेली / लोरमी न्यूज़
CRIME NEWS
RECENT POSTS