
लोरमी – महिला बाल विकास द्वारा आयोजित महिला जागृति शिविर व आँगनबाड़ी कार्यकर्ता – सहायिका का परियोजना स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में परियोजना एक के नौ सेक्टर और परियोजना दो के नौ सेक्टर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष श्रीमति ख़ुशबू आदित्य वैष्णव, कुलेश्वर साहू जनपद सभापति व जनपद सदस्य नौगेंद्र पटेल, एन एस यू आई की जिला महासचिव स्वाति ठाकुर, पंच मनोज पांडेय साथ ही दोनों परियोजना के अधिकारी, सुपरवाईजर और आंगनबाड़ी सहायिका एवं कार्यकर्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

